विष्णुपद पार्क, रेलवे स्टेशन सहित चार जगहों पर 24 घंटे काम करेंगे स्वास्थ्य शिविर

Live News 24x7
2 Min Read
 गया।जिला में मंगलवार से पिंडदान के लिए तीर्थयात्रियों का आवागमन प्रारंभ हो जायेगा। ​तीर्थयात्रियों के स्वास्थ्य का ध्यान रखने के लिए विभिन्न जगहों पर स्वास्थ्य शिविर लगाये गये हैं। शहर के छह जगहों पर सात दिन 24 घंटे सेवा देने वाले स्वास्थ्य शिविर बनाये गये हैं। वहीं 16 घंटे काम करने वाले 18 स्वास्थ्य शिविरों पर चिकित्सकों की ड्यूटी लगायी गयी है। सभी आवासन स्थलों पर आठ घंटे डॉक्टर मौजूद रहेंगे। डीपीएम स्वास्थ्य नीलेश कुमार ने बताया कि पिंडदान करने आये तीर्थयात्रियों के लिए समय पर स्वास्थ्य सेवाएं तथा दवा की उपलब्धता शतप्रतिशत सुनिश्चित हो इसके लिए हरसंभव प्रयास रहेगा। पितृपक्ष मेला में तीर्थयात्रियों को आकस्मिक चिकित्सा उपलब्ध करोन के लिए स्वास्थ्य शिविरों में चिकित्सक, पारामेडिकल कर्मी और अन्य स्वास्थ्यकर्मियों को तैनात किया गया है। इसके लिए ​​जेपीएन सदर अस्पताल सभागार में शनिवार को इसके लिए जरूरी प्रशिक्षण भी दिया गया है।इस संबंध में ​बताया कि जिला कंट्रोल रूम तथा मिनी कंट्रोल रूम त​था मोबाइल हेल्थ टीम सप्ताह के सातों दिन 24 घंटों तक काम करेंगे। रोस्टर के अनुसार चिकित्सकों और कर्मियों की ड्यूटी लगायी गयी है। सभी आवासन स्थल पर स्वास्थ्य शिविर आठ घंटे तक संचालित किये जायेंगे।
 24 घंटे मिलेगी स्वास्थ्य सेवाएं: ​विष्णुपद पार्क के समीप
रेलवे स्टेशन
खेल परिसर, गया कॉलेज
निगमा धर्मशाला, बोधगया,
टेंट सिटी, गांधी मैदान, गया
संक्रामक रोग अस्पताल, गया
16 घंटे तक स्वास्थ्य सेवा देने वाले शिविर: रामशिला मोड़
प्रेतशीला,महाबोधी मंदिर के निकट, बोधगया ,रामसागर तालाब पूर्वी
टिल्हा धर्मशाला,
चांदचौरा मोड़,अक्षयवट मिडिल स्कूल,सीता कुंड ,आईटीआई परिसर
केंदुई बस स्टैंड के निकट
घुघरीटांड ,सिकरिया मोड़ के पास,ब्रह्ययोनि पर्वत के नीचे
देवाघाट सूचना केंद्र के बगल में
धर्मारण्य, बोधगया
प्रेतशीला पहाड़ पर,विष्णुपद मंदिर के गर्भगृह के पास ,विष्णुपद संवास सदन समिति के सामने।
59
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *