बोधगया टेंपल एडवाइजरी बोर्ड की बैठक संपन्न, अगले  दो वर्षो के लिये बोधगया मंदिर सलाकार समिति के प्रेसिडेंट के रूप में अंबेस्डर ऑफ साउथ कोरिया को चुना गया

6 Min Read
गया। बोधगया के होटल ओक्स में बोधगया टेंपल एडवाइजरी बोर्ड की महत्वपूर्ण बैठक की गई है जिसमे बोधगया टेंपल एडवाइजरी बोर्ड की मेंबर्स शामिल हुए हैं। इस बैठक प्रारंभ होने के पूर्व महात्मा बुद्ध के सूक्त पाठ कर प्रार्थना कर बोधगया के साथ-साथ जिला राज्य देश के सुख शांति की कामना की गई। इसके उपरांत महाबोधि मंदिर के चीफ मोंक द्वारा बैठक में आए सभी पदाधिकारी को खादा भेंट किया गया इसके पश्चात सचिव बीटीएमसी डॉ महाश्वेता महारथी द्वारा अवगत सभी अतिथियों को पुष्प गुच्छ देकर उनका हार्दिक स्वागत किया गया है।
  इस  बैठक में अंबेस्डर आफ साउथ कोरिया के डेलीगेट्स शामिल हुए जिसमे पांच लोग मौजूद थे।इस बैठक में कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा किया गया है। खास कर बोधगया में पर्यटकों की बढ़ावा देने के उद्देश्य से बोधगया के विकास पर चर्चा की गई।  इस बार अगले दो वर्षों के लिए बोधगया मंदिर एडवाइजरी बोर्ड के प्रेसिडेंट के रूप में अंबेस्डर ऑफ़ साउथ कोरिया को बोर्ड के मेंबर्स ने चुना है। मगध प्रमंडल आयुक्त  मयंक बरबड़े ने बताया पटना और बोधगया में एवरीसाइड डेमेल्टी बनाई जाएगी,इसके अलावा नगर परिषद बोधगया इलाके में जगह जगह सुपर डिलक्स शौचालय बनाई जाएगी। वजीरगंज में बनाए गए वॉशरूम को बीटीएमसी द्वारा कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत वजीरगंज को स्थानांतरण किया है।उसे और बेहतर रूप से मेंटेनेंस करवाने पर बल दिया गया है। शिफ्ट वार कर्मी को लगाकर सफाई की व्यवस्था करवाने को कहा गया है ताकि विदेशी पर्यटक उसका प्रयोग कर सके।भूटान से भी रिप्रेजेंटेटिव आए थे। काफी सौहार्दपूर्ण वातावरण में बोधगया के साथ-साथ महाबोधि मंदिर के विकास पर कई चर्चा हुई है। जिला पदाधिकारी गया सह अध्यक्ष महाबोधि मंदिर प्रबंधनकारिणी समिति डॉ० त्यागराजन एसएम ने कहा कि आज बैठक में बोर्ड की मेंबर्स द्वारा साउथ कोरिया के एंबेसडर को बोधगया मंदिर एडवाइजरी बोर्ड के प्रेसिडेंट के रूप में अगले दो वर्षों के लिए चुना गया है। काफी खुशी की बात है कि महाबोधि मंदिर परिसर एवं महाबोधि मंदिर के विकास हेतु विभिन्न कदम जो उठाए गए हैं। उसके बारे में विस्तार से बताया गया है। सभी डेलिगेट्स ने प्रशंसा व्यक्त भी किया है। जिला पदाधिकारी को काफी अप्रिशिएट भी किया है। जिला पदाधिकारी ने जो पहल किया था महाबोधि मंदिर में चढ़ने वाले फूलों से एनवायरमेंटल अगरबत्ती निर्माण, इसके अलावा पूरे मंदिर परिसर को सोलर प्लेट के माध्यम से बिजली देने का कार्य शुरू होगा, इस पर भी काफी अप्रिशिएट किया गया है। इसके अलावा मंदिर में रैंप का निर्माण करवाया गया है, विभिन्न स्तूपा का रिनोवेट करवाया गया है। कई काम जो नए रूप से किया गया है।इसके बारे में बताया गया है। सभी डेलिगेट्स साउथ कोरिया, थाईलैंड, भूटान इत्यादि देशों से जो आए थे उन्होंने भी कुछ-कुछ सजेशन दिए हैं। ओवरऑल सब लोग काफी प्रशंसा किए हैं कि काफी अच्छे ढंग से संचालन हो रहा है। मंदिर के साथ-साथ बोधगया कभी पूरी अच्छी तरीके से मेंटेनेंस रखा जा रहा है और बेहतर कैसे किया जाए इस पर भी आए विभिन्न डेलिगेट्स ने सुझाव दिया है।वही वरीय पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने महाबोधी मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिकोण से अतिरिक्त सीसीटीवी कैमरा लगाने की बात कही है। मंदिर के साथ-साथ बाहरी परिसर के सिक्योरिटी पर पूरा ध्यान रखा जा रहा है। आने वाले दिनों में टूरिस्ट पुलिस के रूप में और बेहतर इस्टैबलिश्ड किया जाएगा जो पर्यटकों को काफी मददगार साबित होगा। उन्होंने कहा की महाबोधी मंदिर के अंदर स्पेशल आर्म पुलिस को तैनात किया जाएगा। इसके अलावा बाहरी परिसर में जो सुरक्षाकर्मी तैनात है। वे देश विदेश से आने वाले पर्यटकों को जानकारी देने का काम करेंगे की बिहार में पूर्णरूप से शराब बंदी है। इसके अलावा यातयात व्यवस्था सुदृढ़ करने की बात कही है। गौरतलब है की प्रत्येक दो वर्ष पर बोधगया टेंपल एडवाइजरी बोर्ड की बैठक की जाती है। जिसमे बिहार के पर्यटकस्थल का विकास को लेकर निर्णय लिया जाता है।
इस  बैठक के पश्चात जिला पदाधिकारी ने आए सभी डेलिगेट्स को मोमेंटो, होलि बोधि पत्ता, महाबोधि मंदिर में चढ़ने वाले फूलों से निर्मित अगरबत्ती भेंट की गई है। इस बैठक में एंबेसडर ऑफ़ साउथ कोरिया एच  ई चाक्क जे बोक, सेक्रेटरी एंबेसडर ऑफ़ साउथ कोरिया हीसोन, काउंसिल एंबेसडर ऑफ़ साउथ कोरिया होन सीन, पॉलिटिकल ऑफिसर एंबेसडर ऑफ़ साउथ कोरिया  हेसुन हयन, काउंसलर ऑफिसर एंबेसी ऑफ़ साउथ कोरिया आभा भीसीट,काउंसिल जनरल थाइलैंड , डिप्टी काउंसिल जनरल थाईलैंड. पीआएपन एटीपटी, काउंसिल जनरल रॉयल भूटान काउंसलेट जनरल थासी पएनजओर, डायरेक्टर डिपार्टमेंट ऑफ़ इक्कीसलीटल एफेयरस गोर्वैनट ओफ सिक्कम श्री कीटर सेरपा,  पूर्व सचिव बीटीएमसी नानजी दोरजी,  डायरेक्टर म्यूजियम एंड आर्च बिहार सरकार राहुल कुमार, पुरातत्व विभाग, बिहार सरकार, आईजी मगध प्रक्षेत्र, जिला पदाधिकारी गया, नगर परिषद बोधगया के अध्यक्ष, वरीय पुलिस अधीक्षक गया, नगर पुलिस अधीक्षक गया, कमांडेंट बीएसीएपी,  सचिव बीटीएमसी, चीफ मोंक महाबोधि मंदिर, सदस्य बीटीएमसी, वाइस चांसलर मगध यूनिवर्सिटी बोधगया, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद बोधगया एव कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत वजीरगंज मौजूद थे।
20
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *