अशोक वर्मा
मोतिहारी : नगर के बरियारपुर स्थित होटल ग्रैंड नंदनी में डॉ. हेना चंद्रा की अध्यक्षता मे चित्रांश बंधुओ की एक बैठक हुई। बैठक मे आगामी 3 दिसंबर को देश के प्रथम राष्ट्पति, कायस्थ समाज के गौरव एवं देश के धरोहर . डॉ. राजेंद्र प्रसाद की जयंती धूमधाम पूर्वक मनाने पर विचार विमर्श किया गया ।बैठक मे कायस्थ समाज के सभी संगठन के पदाधिकारी एवं सदस्यगण उपस्थित थे सभी मे उत्साह था।
158