- नवादेय स्कूल में आयोजित कार्यशाला में सीख रहे संगीत की बारीकियां
बलिया: जवाहर नवोदय विद्यालय सिंहाचवर की छात्राएं इन दिनों शास्त्रीय और लोक संगीत की बारीकियों सीख रहे है। एक महीने की प्रशिक्षण कार्यशाला में संगीत के नाम पर दो घंटे की क्लास में छात्राओं को संगीत की विभिन्न विधाओं का ज्ञान के साथ वादन और गायन का भी अभ्यास कराया जा रहा है। कार्यशाला की मुख्य प्रशिक्षक के रुप में गुलाब देवी महिला पीजी कालेज की ओर से नियुक्त संगीत की असिस्टेंट प्रोफसर शिवांगी मिश्रा ने बताया कि आजकल भागदौड़ भरे आधुनिक जीवन शैली में संगीत तनाव मुक्त और स्वस्थ्य रहने का सबसे सरल माध्यम है। संगीत बच्चों में संस्कार के विकास के साथ ही प्राचीन संस्कृति से भी जोड़ने का काम करता है। प्रशिक्षण कार्यशाला में बनारस घराने के गायक उत्तम कुमार मलिक और तबला कलाकर आर्येश मिश्र के साथ स्कूल के संगीत प्रदीप मिश्रा का भरपूर योगदान रहा। प्रधानाचार्य संजीव कुमार झा ने बताया कि आर्ट एन एजुकेशन के तहत पीएमश्री नवोदय स्कूल में 29 अगस्त से आयोजित इस कार्यशाला में बच्चे पढ़ाई के साथ संगीत की विधाओं का भी ज्ञान प्राप्त कर रहे है। कार्यशाला में प्रशिक्षित बच्चों को प्रदेश स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने का भी अवसर प्रदान होगा।
58