अशोक वर्मा
मोतिहारी : जिलाधिकारी श्री सौरभ जोरवाल के द्वारा आदापुर प्रखंड स्थित ग्राम पंचायत राज बेलवा के ग्राम लक्ष्मीपुर के वार्ड न0 2 में मनरेगा योजना से नवनिर्मित जीविका भवन, ऑगनबाडी केन्द्र, ग्रामीण मार्ट एवं शेड तथा बेलवा पंचायत अन्तर्गत प्रा०वि० भलुवहिया एवं पुस्तकालय भवन का निरिक्षिण किया गया। निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त नगर निगम मोतिहारी श्री सौरभ सुमन यादव, अनुमंडल पदाधिकारी रक्सौल शिवाक्षी दीक्षित, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी आदापुर, प्रखण्ड पंचायत राज पदाधिकारी आदापुर, कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा आदापुर, बीपीएम जीविका आदापुर, ग्राम०पं०राज० बेलवा के मुखिया श्री जितेन्द्र सिंह एवं अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।
इस अवसर पर जिलाधिकारी के द्वारा नवनिर्मित भवनों के रख -रखाव एवं साफ-सफाई की उचित व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया एवं आम ग्रामीणों से मिलकर उनकी समस्याओं की जानकारी प्राप्त की गई तथा स्थानीय पदाधिकारियों को इस संबंध में जरूरी निर्देश दिया गया।
100