इनर व्हील क्लब ऑफ मोतिहारी लेक टाउन ने शिक्षक दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया

Live News 24x7
3 Min Read
अशोक वर्मा
मोतिहारी : इनर व्हील क्लब ऑफ मोतिहारी लेक टाउन ने शिक्षक दिवस बहुत ही हर्षो उल्लास के साथ होली मिशन स्कूल, चांदमारी में मनाया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ  हुई जिसमें क्लब की अध्यक्ष पुतुल सिन्हा, सचिव नीलम वर्मा,आबिदा शमीम एवं स्कूल के प्राचार्य श्री शिव किशोर जी ने संयुक्त रूप से भाग लिया। श्री सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन के उपलक्ष में  क्लब के सदस्यों और स्कूल के शिक्षकों ने श्री सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण करके उन्हें अपनी श्रद्धांजलि दी। इस वर्ष इस स्कूल ने अपने जिले में टॉपर की सूची में प्रथम स्थान पाया है, जिसमें यहां के शिक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका रही है । क्लब की  अध्यक्ष पुतुल सिन्हा और सदस्यों ने प्रमुख रूप से वे शिक्षक जिन्होंने इस स्कूल को आगे बढ़ाने में बढ़ चढ़ कर अपनी भूमिका निभाई है उन्हें शॉल ओढ़ाकर और क्लब एसोसिएशन से आया हुआ सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया।सम्मानित शिक्षक श्री रमेश सिन्हा ,श्री विवेक कुमार सिंह,श्री मणि भूषण प्रसाद, शाह मोहम्मद अंसारी,निधि तिवारी तथा स्कूल के प्राचार्य श्री किशोर सिंह की भूमिका इस विद्यालय को एक शाखा से दूसरी शाखा तक खोलने में में जो योगदान इन्होंने किया उसके लिए इनर व्हील क्लब  उनके प्रति अपनी कृतयगता व्यक्त करतीहै। सभी शिक्षक 15 साल से स्कूल में  पूर्ण रूप से कार्यरत हैं और इस स्कूल के प्रति समर्पित हैं। वही हमारे क्लब की आईपीपी कुमारी अमृता जो राजकीय मध्य विद्यालय में शिक्षिका है और दिव्यांग बच्चों के बीच बहुत ही अच्छे से सामंजस्य स्थापित करते हुए उनके शिक्षण कार्य में अपनी  अग्रणी भूमिका में है उन्हें भी क्लब ने सर्टिफिकेट और शॉल ओढ़ाकर कर सम्मानित किया। सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए क्लब की अध्यक्ष पुतुल सिन्हा ने और गुरु शिष्य की परंपरा को हम लोग कैसे निरंतर आगे बढ़ाते रह सकते हैं इसके लिए एक प्रेरणा स्रोत छोटी सी कहानी सुनाई और प्रथम उपराष्ट्रपति श्री सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी को श्रद्धांजलि सुमन अर्पित की। क्लब की सचिव नीलम वर्मा ने इनर व्हील क्लब जो  महिलाओं की एक  बहुत बड़ी संस्था है  उसका परिचय दिया और हमारे शहर में किस तरह   विभिन्न क्षेत्रों मे समाज सेवा के कार्यों में विगत 13 वर्षों से कार्य कर रही है इसका इन्होंने पूर्ण रूप से विवरण दिया ।मौके पर उपस्थित क्लब की वरिष्ठ सदस्य चंद्रलता वर्मा ,अलका सिन्हा, तृप्ति सिंह ,प्रीति जायसवाल , मनीषा प्रसाद सबों ने श्री सर्वपल्ली राधाकृष्णन जिन्होंने अपने जन्मदिन को शिक्षक दिवस के रूप में महत्वपूर्ण बनाया उनके चित्र को माल्यार्पण किया और उन्हें श्रद्धांजलि दी ।
51
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *