- प्रशांत किशोर से जगी है उम्मीद, एक जुट होकर सम्मेलन में आयें मुसलमान:- मोनाजिर हसन
पटना, अशोक वर्मा। जन सुराज के तत्वावधान में आगामी एक सितंबर को पटना के बापू सभागार में आयोजित बिहार की राजनीति में मुसलमानों की भागीदारी विषयक सम्मेलन में बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के लोग भाग लेंगे।इसकी सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है। आज़ जन सुराज मुख्यालय में इस बाबत एक प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन कर पूर्व सांसद व पूर्व मंत्री मोनाजिर हसन, विधानपार्षद अफाक अहमद, प्रवक्ता सैयद मसीहुद्दीन,सदफ इकबाल, जन सुराजी अबु अफान, तारिक अनवर चंपारणी और ओवैस अंबर ने बिहार के मुसलमान भाइयों से अपील की है कि आप सभी इस सम्मेलन में आइए और अपनी समस्यायों से जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर जी को अवगत कराइए। प्रशांत किशोर जी आपकी समस्यायों के समाधान का रास्ता बतायेंगे। उक्त जानकारी आज़ यहां जारी एक बयान में जन सुराज के प्रदेश मुख्य प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी संजय कुमार ठाकुर ने दी। उन्होंने बताया कि विधानपार्षद अफाक अहमद ने कहा कि पिछले चालीस पचास वर्षों से मुस्लिम समाज ठगा जाता रहा है और बिहार के अनेक राजनीतिक दलों ने उन्हें उनका हक़ कभी नहीं दिया। केवल वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल किया गया और अपनी झोली भरी गई। पूर्व मंत्री मोनाजिर हसन ने कहा कि बिहार के मुसलमान समाज प्रशांत किशोर की तरफ उम्मीद भरी निगाहों से देख रहा है। उन्होंने कहा कि हुकूमत के भेदभाव वाले रवैए ने पिछले चालीस वर्षों के दरम्यान शासन करने वाली सभी पार्टियों ने यहां मुसलमानों की हालत दलितों से भी बदतर बना दी है। ऐसे में प्रशांत किशोर इकलौता नेता आए हैं जिसने सभी बिहारियों के कल्याण हेतु संकल्पित हो पदयात्रा कर रहे हैं। बिहारियों की तकदीर और तस्वीर जन सुराज और प्रशांत किशोर से ही बदल सकती हैं।
91