अशोक वर्मा
मोतिहारी : मोतिहारी के बरदाहा,मधुबनी घाट एवं टिकुलिया पंचायत अंतर्गत अवस्थित आंगनबाड़ी केंद्रों पर विश्व स्तनपान सप्ताह का आयोजन किया गया ।1 से 7 अगस्त तक आयोजित जागरूकता कार्यक्रम मे धात्री -गर्भवती महिलाओं के साथ बैठक कर स्तनपान के फायदे के बारे में बताया गया । डॉक्टर सरिता कुमारी ने कहा कि बच्चों के जन्म के तुरंत बाद जितनी जल्दी हो सके स्तनपान कराये,यह अमृत के समान है। कोलोस्ट्रम यानी गाढ़ा पीला दूध शिशु के लिए कुदरत का पहला टीका है । यह कभी नहीं समझे कि पहले उतरा हुआ दूध गंदा या न हजम होने वाला है । जन्म से लेकर 6 माह तक नवजात शिशु को दो- दो घंटे के अंतराल पर सिर्फ अपना ही दूध पिलाएं इसके अलावा कुछ भी ना दें । स्तनपान कराने से मां एवं शिशु दोनों को बहुत फायदे हैं । डिब्बा बंद दूध, पानी , घुटी, ग्लूकोज ,चाय, शरबत, जूस आदि नहीं पिलाये । अपने नन्हें शिशु पर नजर रखें उसे कहीं दूध पीने, सांस लेने में ,दस्त या किसी भी तरह के परेशानी हो तो उसे जल्द से जल्द अस्पताल ले जाकर इलाज करावे ।इसी कड़ी में सपना कुमारी एएनएम ने स्तनपान का सही तरीका तथा उससे जुड़ी भ्रांतियों के बारे में बताया । इसी कड़ी में माताओ के साथ क्विज कंपटीशन का भी आयोजन किया गया तथा अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के परिसर में आशा कार्यकर्ताओं के साथ बैठकर स्तनपान का महत्व एवं हमारी भूमिका विषय पर चर्चाएं आयोजित की गई एवं कार्ड्स के सचिव शशि ने कहा कि नवजात का वजन ढाई किलो से कम हो तो चिंता की बात है कम वजन का बच्चा अन्य शिशुओं की अपेक्षा नाजुक होता है अतः इसे विशेष देखरेख की जरूरत है
अतएव पोषण पुनर्वास केन्द्र चकिया अवश्य रेफर करें । कार्यक्रम को सफल बनाने में महिला पर्यवेक्षिका प्रतिभा कुमारी, रंजना कुमारी एवं कार्ड्स के परियोजना समन्वयक रवि कुमार तथा नीमा ,नीतू ,पप्पू, सकलदेव रंजू का सराहनीय सहयोग रहा l