टीचर्स ऑफ बिहार के फाउंडर शिव कुमार ने किया “विश्व सोशल मीडिया दिवस” के अवसर पर विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म मॉडरेटर्स के कार्यों की सराहना

2 Min Read
बिहार की सबसे बड़ी प्रोफेशनल लर्निंग कम्युनिटी टीचर्स ऑफ बिहार सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक ऐसा मंच है जो शिक्षकों एवं शिक्षा से जुड़े सभी हिताधिकारियों के द्वारा किये जा रहे शैक्षिक प्रयासों को साझा करने, नवाचारों से सीखने और लागू करने का अवसर और पहचान प्रदान करता है। विश्व सोशल मीडिया दिवस के अवसर पर टीचर्स ऑफ बिहार के फाउंडर पटना जिले के शिक्षक शिव कुमार ने कहा कि यह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म शिक्षको द्वारा, शिक्षकों के लिए, शिक्षकों का एक ऐसा अभिनव मंच है जो शिक्षकों के सार्थक प्रयासों को पहचान और दिशा प्रदान करते हुए सभी शिक्षकों को गौरवान्वित होने का अनेकानेक अवसर उपलब्ध कराने हेतु कृत संकल्पित है। उन्होंने कहा कि इस उद्देश्य की पूर्ति हेतु बिहार के विभिन्न जिले के शिक्षक एवं शिक्षिकाओं के द्वारा भिन्न-भिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्मों का संचालन किया जाता है। जिसमें ब्लॉग्स, गद्य गुंजन एवं पद्य पंकज वेबसाइट, शिवेंद्र प्रकाश सुमन एवं अनुपमा प्रियदर्शिनी- सिवान, फेसबुक सत्यनारायण साह- अररिया, ट्वीटर खुशबू कुमारी- भागलपुर एवं मृदुला भारती- वैशाली, इंस्टाग्राम मुदित कुमार- मुंगेर एवं चंचला तिवारी- सारण, लिंकडिन मधु प्रिया- अररिया, कू ऐप रंजेश कुमार- अररिया, कुटुंब ऐप केशव कुमार- मुजफ्फरपुर एवं मृत्युंजय ठाकुर- पूर्वी चंपारण, यूट्यूब शिवानी प्रिया- मधेपुरा, पिंट्रेस्ट शालिनी कुमारी- भागलपुर का मॉडरेटर के रूप में महत्वपूर्ण योगदान है। इनलोगों के द्वारा प्रतिदिन बिहार के सरकारी विद्यालयों में आयोजित गतिविधि से संबंधित उत्कृष्ट फोटो एवं वीडियो को अपने-अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा किया जाता है।
इसकी जानकारी देते हुए प्रदेश प्रवक्ता रंजेश कुमार एवं प्रदेश मीडिया संयोजक मृत्युंजय ठाकुर ने संयुक्त रूप से कहा कि यदि आप भी बिहार के सरकारी विद्यालय में शिक्षक हैं तो आइए, इन सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से जुड़िए और अपना योगदान दीजिये एक बेहतर, समृद्ध और शैक्षिक रूप से समुन्नत बिहार के नव निर्माण में।
31
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *