इन्व्हीर क्लब के नए सत्र में आईपीपी  ने पीपी तृप्ति गुप्ता को कॉलर पहनाकर अध्यक्ष पद का भार सौंपा

Live News 24x7
1 Min Read
गया।इनर व्हील क्लब गया ने अपने नए सत्र  की पहली जेनरल मीटिंग एवं क्लब इंस्ठेलेनशन को सफलतापूर्वक किया। इस नए सत्र में आईपीपी आभा सिंह ने पीपी तृप्ति गुप्ता को कॉलर पहनाकर अध्यक्ष पद का भार सौंपा है। तृप्ति गुप्ता ने अपनी नई टीम – एडिटर रेणु सिंह, आइसओ आशा खा‌ंडवे, कोषाध्यक्ष प्रियंका मोरे, सचिव आभा सिंह, उपाध्यक्ष स्मिता पोद्दार को लेबल बैच पहनाया एवं जिला अध्यक्ष एवं एसोसिएशन प्रेसिडेंट के 2024-25 के लक्ष्य की जानकारी दी गई है।
इस मौके पर पीडीसी मीरा भदानी, पीडीसी अंजना पोद्दार, पीडीसी ऋतु डालमिया, पीडीसी दुर्भा सहाय, पीडीसी मृदुला नारायण, पीडीसी गीता अग्रवाल, पीडीसी किरण प्रकाश, पीडीई शुभ्रा गुप्ता, सीजीआर सीमा भदानी तथा अन्य सदस्य गण उपस्थित रहीं हैं।
इस बैठक में पिछले सत्र के ऑफिस बियरर को उनके उत्तम कार्यकाल के लिए  जिले से पुरस्कृत किया गया है। ‘हमारी ब्रांडेड क्वीन’ – दुर्भा सहाय, ‘सर्वश्रेष्ठ सचिव’ – स्मिता पोद्दार, ‘सर्वश्रेष्ठ अध्यक्ष’ – आभा सिंह, कुशल आईएसओ प्रीति अग्रवाल, कुशल कोषाध्यक्ष आभा सिंह और उत्कृष्ट संपादक अर्चना गोयनका को पुरस्कार मिला है। इसके अलावा 15 प्रमाण पत्र भी वितरित किये गये है|
106
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *