106 झंडा समिति को तलवार व राम दरबार का मोमेंटो दे किया गया सम्मानित

Live News 24x7
3 Min Read
गया।श्री रामनवमी पूजा केंद्रीय समिति द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया है ।कार्यक्रम की विधिवत उद्घाटन दीप प्रोज़लन कर बिहार सरकार के मंत्री संतोष सुमन, संरक्षक सदस्य अनिल स्वामी, डॉ जगदीश शर्मा, कौशलेन्द्र कुमार,कार्याध्यक्ष क्षितिज मोहन सिंह,संगठन मंत्री ओम प्रकाश सिंह,महामंत्री मनीलाल बारीक, वरिष्ठ समाजसेवी प्रमोद भदानी ने किया है।इस मौक़े पर बिहार सरकार के मंत्री संतोष सुमन ने कहा कि गया में श्री रामनवमी केंद्रीय पूजा समिति द्वारा बिहार का सबसे बड़ा शोभा यात्रा का आयोजन किया जाता हैं. हमारा सौभाग्य है कि हम इस कार्यक्रम में शामिल हुए हैं।राम भक्तो के साथ हमारी पार्टी हर दम खड़ी रहेगी।रामनवमी शोभा यात्रा के आयोजन में आनें वाली सभी समस्याओं को हम दूर करेंगे। अगले बार आयोजित होने वाली शोभायात्रा और भव्य हों इसके लिए पूरी तैयारी हम लोग अभी से ही करे।इस सम्मान समारोह में गया शहर के 106 झंडा प्रभारियों के साथ-साथ शोभा यात्रा में सहयोग करने वाले लोगों को राम दरबार का मोमेंटो, तलवार व भगवा वस्त्र देकर सम्मानित किया गया है।कार्याध्यक्ष क्षितिज मोहन सिंह ने बताया अगली बार के लिए अभी से संकल्प ले कि इससे अधिक झंडा निकालेंगे। उन्होंने कहा कि वैसे लोग सावधान हो जाए जो शोभा यात्रा में बाधा उत्पन्न करते है। केन्द्रीय समिति ऐसे लोगों को बर्दाश्त नहीं करेगी। उन्हें मुंहतोड़ जवाब देंगे। हम सभी का सौभाग्य हैं कि हम लोग गया में जन्म लिये और इस शोभायात्रा के आयोजन में अपनी भूमिका निभाते हैं।हम लोग आयोजन को और अच्छा करे इसके लिए अभी से प्रयास करे. पूरा हिंदू समाज एक हो कर गया कि शोभायात्रा को देश का सबसे बड़ा यात्रा बनाने के लिए पूरी ताक़त के साथ कार्य करे।पूरा गया राम मय हो इसके लिए भी हम लोगो को गया शहर के साथ साथ गया के ग्रामीण क्षेत्र में भी कम करने की आवश्यकता है।
इस मौके पर समाजसेवी प्रमोद भदानी, संगठन महामंत्री ओमप्रकाश सिंह, उपाध्यक्ष हिमांशु कुमार, चंदन भदानी शशिकांत मिश्रा, देवोत्तम कुमार, , नवीन वर्मा, सुरज सिंह, नगर मंत्री शशि कुमार, रोहित भदानी,नवीन कुमार, मनीष सिंह मुन्ना सिंह, राम बारीक  राजू रज्जक,अमित मोहन मिश्रा,अजय राजू आदि मौजूद थे।
49
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *