भूमिहार ब्राह्मण वर वधु डायरेक्टरी  का हुआ लोकार्पण

Live News 24x7
4 Min Read
  •   डायरेक्टरी का लोकार्पण समाज के लिए अनूठी पहल : डॉक्टर सीबी सिह 
अशोक वर्मा
 मोतिहारी :  अखिल भारतीय भूमिहार ब्राह्मण महासंघ के बैनर तले रविवार को भूमिहार ब्राह्मण वर वधू डायरेक्ट्री का लोकार्पण किया गया। शहर के भूमिहार ब्राह्मण छात्रावास में आयोजित इस कार्यक्रम की अध्यक्षता महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनीष कुमार शेखर ने की, जबकि मंच संचालन आलोक चंद्र ने किया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि डॉ सीबी सिंह, अधिवक्ता राजीव कुमार द्विवेदी उर्फ पप्पू दुबे, ललन राय, रत्नेश्वरी शर्मा, रवि नारायण राय, प्रियरंजन शर्मा, अजय देव, विजय पांडेय, डॉ विभू पराशर, बिन्टी शर्मा आदि मौजूद थे। सभी अतिथियों ने संयुक्त रूप से डायरेक्ट्री का लोकार्पण किया।
डॉ सीबी सिंह ने कहा कि डायरेक्ट्री का प्रकाशन समाज के लिए अद्वितीय प्रयास है। पहले इस काम के लिए अलग-अलग शहर में जाना पड़ता था। अब सुविधा होगी। उन्होंने संस्था को  भरपूर सहयोग का आश्वासन दिया।
अधिवक्ता राजीव कुमार द्विवेदी उर्फ पप्पू दुबे ने डायरेक्ट्री के प्रकाशन के लिए महासंघ की प्रशंसा की। कहा कि इस क्षेत्र में पहले से भी कई लोग काम कर रहे हैं। उनसे सामंजस्य स्थापित कर काम करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि बेटी के बाप को पता होगा इस वर वधू डायरेक्ट्री की अहमियत। आज अच्छा लड़का-लड़की ढूढना बहुत कठिन काम है। आज लड़की वालों को लंबा लिस्ट थमा दिया जा रहा है। इस डायरेक्ट्री से वर वधू खोजने में सुविधा होगी। बगैर दहेज शादी में यह मिल का पत्थर साबित होगा।
महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मनीष मनीष कुमार शेखर ने कहा कि भूमिहार ब्राह्मण वर वधू डायरेक्टरी शादी विवाह में उपयोगी साबित हो रहा है। डायरेक्टरी को और व्यापक बनाने के लिए प्रत्येक जिले में संयोजक मंडल का गठन शीध्र ही किया जाएगा।
रवि राय ने कहा कि समाज के बच्चे अच्छा कर रहे हैं, इससे खुशी होती है। अब बरतुहारी का सिस्टम बदल गया है।
वर वधु खोजना मुश्किल बात हो गयी है, डायरेक्टरी कारगर साबित होगी।
ललन राय ने कहा कि शादी में दहेज अभिशाप बन गया है। इनदिनों फिजूलखर्ची बढ़ गयी, दिखावा में खर्च बढ़ाने की जरूरत नहीं है।
शादी में अनावश्यक खर्च का पैसा बेटी को दे। साथ ही दहेज मुक्त शादी की शुरुआत, अपने घर से करें।
बिन्टी शर्मा ने कहा कि यह डायरेक्टरी काम की है। शादी के समय बेटी का बाप लाचार दिखता है। इससे काफी सुविधा होगी। कार्यक्रम के सफल संचालन में भूमिहार समाज वैवाहिक मंच के आलोक चंद्र व पराशर प्रभात की भूमिका सराहनीय रही।
इसके अलावा डॉ विभू पराशर, अधिवक्ता धनंजय कुमार, सामाजिक कार्यकर्ता विनय कुमार, अमित अनल, रवि भूषण शर्मा, आनंद कुमार आदि ने कई अमूल्य सुझाव दिए। मौके पर सुदिष्ट नारायण ठाकुर, राय रोहित शर्मा,अभिषेक कुमार, विजय कुमार, अमरेंद्र कुमार, राजीव कुमार, बाबुल पांडेय, सीटू कुमार, अजय कुमार सिंह, अभिषेक राज, अजितेश कुमार दुबे, ललन प्रसाद शुक्ला, डॉ नितेश कुमार, उपेंद्र पांडेय, रजनीश पुष्कर, प्रो प्रभाकर शर्मा समेत समाज के के गण्यमान्य मौजूद थे।
63
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *