खबर बिहार के सीवान जिले की है जहां जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के नगवां गांव में निर्माणाधीन शौचालय की टंकी का सेंटरिंग खोलने के दौरान दम घुटने से दो मजदूरों की मौत हो गई है। वहीं, एक मजदूर बेहोश हो गया। यह हादसा उस समय हुआ, जब तीन मजदूर सेंटरिंग खोलने के लिए टंकी के अंदर घूसे थे।
बताया जा रहा है कि टंकी में ऑक्सीजन की कमी के कारण मजदूरों का दम घुटने लगा। घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने जेसीबी की मदद से टंकी के बगल में मिट्टी की खुदाई की और टंकी का एक किनारा तोड़कर तीनों मजदूरों को बाहर निकाला।
बाहर निकालने के बाद, उन्हें भगवानपुर हाट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने दो मजदूरों को मृत घोषित कर दिया। वही बेहोश मजदूर को बेहतर इलाज के लिए सीवान रेफर कर दिया गया, जहां उसका इलाज जारी है।
मृतकों में से एक की पहचान बसंतपुर थाना क्षेत्र के मुसेपुर निवासी अवध किशोर प्रसाद एंव दूसरे मृतक की पहचान खोरी पाकर गांव निवासी कृष्णा प्रसाद के रूप में हुई है। वही घायल की पहचान खोरी पाकर का रहने वाला सोनू कुमार के रूप में हुई है।
वही इस घटना को लेकर एएसआई छापित कुमार चौबे ने बताया कि फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। इसके साथ ही निर्माण कार्य के दौरान मानकों का पालन किया गया या नहीं उसको भी देखा जा रहा है।
91