नगर आयुक्त द्वारा लू एवं भीषण गर्मी से बचाव के लिए वार्ड के अंदर प्रभात फेरी निकारने के निर्देश 

Live News 24x7
6 Min Read
गया।वर्तमान समय मे गया ज़िला का तापमान 46 के आस पास राह रहा है। भीषण गर्मी तथा चिलचिलाती धूप से आम जनमानस को राहत देने के उद्देश्य से जिला पदाधिकारी डॉ० त्यागराजन एस०एम० ने गर्मी शुरू होते ही ज़िले के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को अपने प्रखंड के सभी पंचायतों के भीड़ भाड़ वाले क्षेत्रों,बाजार एरिया में शुद्ध पेयजल व्यवस्था कराने हेतु निर्देशित किया गया था। वर्तमान समय मे भीषण गर्मी चल रही है। हर हाल में ग्रामीण क्षेत्रो के सार्वजनिक चौक चौराहा, हाट बाजार इत्यादि में शुद्ध पेयजल व्यवस्था की निरंतर रहे इसकी निगरानी भी ज़िला पंचायत राज विभाग द्वारा ली जा रही है।
 जिले के चौबीसों प्रखंड के लगभग सभी पंचायतों में ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता और पोषण समिति के मद वीएचएसएनसी जो संबंधित वार्ड सदस्य एवं स्वास्थ्य विभाग के एएनएम इस मद के सदस्य होते हैं। संयुक्त बैंक खाते में राशि है, उसी राशि से अपने पंचायत के सार्वजनिक स्थानों, भीड़भाड़ वाले स्थानों, बस स्टैंड, हाट बाजार, प्रमुख चौराहों पर आम जनों को इस भीषण गर्मी से थोड़ी राहत देने के लिए उन स्थानों पर शुद्ध पेयजल हेतु प्याऊ की व्यवस्था की गई है, ताकि राहगीर शुद्ध ठंडा पेजल को पी कर अपने मन को तृप्त कर सके। जिससे राहगीर को गर्मी से थोड़ी राहत मिल सके। राहगीर इसका भरपूर लाभ ले रहे हूं साथ ही इस व्यवस्था को काफी सराहना भी कर रहे हैं। गर्मी के मौसम में लोगों को शीतल पानी पीने के लिए मिले, इसके लिए मटका में पानी रखा गया है। सभी पंचायतों में इसकी सुविधा लोगों के बीच बेहतर हो, इसलिए स्थानीय लोगों की देखरेख में लगाया गया है, ताकि जो भी राहगीर पानी पीने के लिए पहुंचे तो उन्हें शुद्ध ठंडा पेयजल मिल सके। यह व्यवस्था पूरे गर्मी के मौसम तक दिया जाएगा। अभी के समय में गया जिले में कुल 500 से ऊपर स्थान पर लोगों को शीतल पानी की व्यवस्था की गई है। इनमें मुख्य रूप से टिकरी में 41 स्थान, आमस में 09 स्थान, बेलागंज में 32 स्थान, खिजर सराय में 43, मोहनपुर में 36, नगर में 32, वजीरगंज में 31, टनकुप्पा में 10, शेरघाटी में 16, परैया में 11, नीमचक बथानी 07,  मानपुर 11, कोच 11, गुरुआ 22, गुरारू 13, फतेहपुर 26, डोभी 18, डुमरिया 08, बोधगया 14, बांके बाजार 11 एवं बाराचट्टी में 11 स्थान पर पर शुद्ध पेयजल हेतु प्याऊ की व्यवस्था की गई है।उसी प्रकार ज़िला पदाधिकारी ने नगर आयुक्त को निर्देश दिया है कि भीषण गर्मी को देखते हुए शहरी क्षेत्र में सभो आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करे। इस आलोक में  निगम आयुक्त के द्वारा की गई पनशाला की व्यवस्था- भीषण गर्मी  एवं लू  को देखते हुए गया नगर निगम की नगर आयुक्त अभिलाषा शर्मा  के द्वारा शहर के सभी मुख्य चौक चौराहा पर पनशाला की व्यवस्था की गई है। गया नगर के निम्न स्थलों पर शीतल पेयजल उपलब्ध है गांधी मैदान रेन बसेरा संख्या 1 ,गांधी मैदान रेन बसेरा संख्या 4, समाहरणालय के सामने, काशीनाथ मोड ,नई गोदाम, आजाद पार्क, खालिस पार्क, सिकरिया मोड़, गया जंक्शन निगम स्टोर के समीप ,पंचायती अखाड़ा बस स्टैंड के समीप,  सरकारी बस स्टैंड ,ग्वाल बीघा है । इसके अतिरिक्त गांधी मैदान रेन बसेरा संख्या 1, गांधी मैदान रेन बसेरा संख्या 4 ,एवं पंचायती अखाड़ा बस स्टैंड के निकट कूलर एवं बेड की भी व्यवस्था की गई है। गर्म हवाएं एवं लू से बचने हेतु निगम आयुक्त  द्वारा आपदा विभाग के द्वारा जारी एडवाइजरी का पालन करने एवं निम्न उपाय करने की अपील की गई है ।जितनी बार हो सके  पानी पिए ,सफर के दौरान पानी हमेशा साथ रखें, बाहर निकलते समय हल्के रंग का सूती कपड़ा एवं ढीला डाला कपड़ा पहने, टोपी गमछा एवं जूता चप्पल पहन कर ही घर से बाहर निकले, अधिक पानी वाले फलों यथा तरबूज ,खरबूज, खीरा, ककड़ी एवं नारंगी का उपयोग अधिक से अधिक करें ।अपने दैनिक भोजन में कच्चा प्याज, सत्तू, पुदीना आदि को शामिल करें ,घर में बने पेय पदार्थ जैसे लस्सी नमक चीनी का घोल ,छाछ  नींबू पानी ,आम पन्ना आदि का नियमित सेवन करें ।जहां तक हो सके कड़ी धूप मैं घर से बाहर न निकले। नगर आयुक्त महोदय द्वारा नगर निगम क्षेत्र में कार्यरत सभी स्वयं सहायता समूह की बैठकों में लू एवं गर्म हवाओं से बचने के लिए आवश्यक जानकारी देने का निर्देश दिया गया ।ज्ञात हो कि गया नगर निगम में कुल 1000 से अधिक स्वयं  सहायता समूह कार्यरत हैं ,जिसमें सदस्यों की संख्या लगभग 12000 से अधिक है। नगर आयुक्त द्वारा लू एवं भीषण गर्मी से बचाव के  जागरूकता अभियान  के तहत सीआरपी एवं  स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के साथ वार्ड के अंदर प्रभात फेरी निकालने हेतु निगम के पदाधिकारी एवं कर्मी को निदेश दिया गया है।
92
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *