हज यात्रियों की पहली फ्लाइट में कुल 159 हाजी रवाना हुए
गया हज यात्रियों का जत्था की रवानगी शुरू हो गयी है। गया अंतराष्ट्रीय हवाई अड्डा से आज अहले सुबह 2 फ्लाइट की उड़ान हुई है। पहली फ्लाइट में कुल 159 हाजी रवाना हुए जिनमे पुरुष 74 एव महिला 85 हैं। दुतीये फ्लाइट में कुल 161 हाजी रवाना हुए जिनमे पुरुष 92 एव महिला 69 है।
ज़िला पदाधिकारी गया डॉ० त्यागराजन एसएम द्वारा हज यात्रा को लेकर अनेको व्यवस्थाएं करवाये हैं। जिसका फलाफल रहा है कि किसी भी हाजी को कोई भी छोटी से छोटी समस्या नही हो सके। हीट वेब,अत्यधिक गर्मी को देखते हुए लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग द्वारा हाजियों के लिये अनेको व्यवस्था की गई है। 06 स्नानागार, 06 टॉयलेट सेट, हाथ धोने के लिये 05 सिंक, 2 चापाकल, 09 सॉकफीट, हाथ पैर धोने के लिये स्टैंड पोस्ट, यूरिनल 02, आरओ वाटर मशीन 02, पानी ठंडा करने वाले चिल्लर 02, वाटर एटीएम, 5 पानी टैंकर इत्यादि की व्यवस्था रखी गयी है, ताकि किसी भी हाजी को गर्मी में पेयजल की कोई कमी महसूस नही हो सके।
इसके अलावा सुधा डेहरी से समन्वय कर ठंडा पानी आपूर्ति हेतु सुधा टैंकर की भी व्यवस्था एयरपोर्ट पर राखी गयी है।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा भी अनेको कार्य हाजी के लिये रखी गयी है। ताकि स्वास्थ्य संबंधी कोई समस्या हाजी को नही हो सके। सुबह दोपहर एव रात को लेकर तीन शिफ्ट में पर्याप्त डॉक्टर,नर्स एव पारामेडिकल स्टाफ को प्रतिनियुक्त रखा गया है। जो पूरी तरह हाजियों के स्वास्थ का निगरानी रख रहे हैं। इसके अलावा 3 एडवांस लाइफ सपोर्ट एम्बुलेंस भी रखा गया है। बेहतर इलाज के लिये 05 बेड रखा गया है। गर्मी को देखते हुए ओ आर एस सभी हाजियों के लिये पर्याप्त रखा गया है और सभी हाजी ओ आर एस का भरपूर उपयोग कर रहे। इसके अलावा दवाओं की पूरी उपलब्धता रखी गयी है।
बिजली विभाग द्वारा भी अनेको काम किये गए, ताकि उमस वाली गर्मी में हाजियों को बिजली संबंधित कोई समस्या नही हो सके। एयरपोर्ट पर लगे 33 केवीए फीडर को मेंटेन करवाया गया है। लूज तारो को ठीक करवाया गया। लाइन मेंटेन के लिये पेड़ो के टहनियों की छटाई की गई है। इसके अलावा हज के दौरान कोई समस्या नही हो, इसके लिये डेडिकेट 1 टीम को किया गया है।जो सीधे तौर पर एयरपोर्ट पर उपस्थित रहकर निगरानी रखेंगे। नगर परिषद बोधगया द्वारा भी अनेको कार्य किये जा रहे हैं। तीन पालियों में सफाई की व्यवस्था रखी गयी है। इसके लिये सफाई पर्यवेक्षक एव सफाई कर्मी की पूरी टीम लगाई गई गई है। कचड़ा यत्र तत्र न फैले इसके लिये बड़ा एव छोटा आकार का पर्याप्त डस्टबिन की व्यवस्था रखी गयी है। मच्छड़ से बचाव के लिये सुबह एव संधया में लगातार फोगिंग की व्यवस्था की गई है। चुना एव ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव भी किया जा रहा है। 02 चलंत टॉयलेट की भी व्यवस्था रखी गयी है। महिला एव पुरुष के लिये बनाये गए टॉयलेट की लगातार सफाई की ववस्तग रखी गई है। इन सबों के अलावा एयरपोर्ट के बाहरी परिषर में हाजियों को आराम करने लिय 300 लोगों को ठहरने की क्षमता वाले जर्मन हैंगर टेंट लगाया गया है। महिला एव पुरुष के लिये अलग अलग सेपरेट ठहरने की व्यवस्था है। हाजियों के मदद के लिये 3 शिफ्ट में नियंत्रण कक्ष संचालित है। मै आई हेल्प यु सेन्टर भी बनाये गए हैं, जहां हाजियों अपनी आवश्यकताओं के अनुसार जानकारी ले रहे हैं। 24 कि संख्या में उर्दू कर्मियों को हाजियों की मदद के लिये प्रतिनियुक्त किया गया है। महिला हाजियों की सहायता कर लिय महिला कर्मियों को तैनात की गई है। पटना से गया एयरपोर्ट तक सुरक्षित हाजियों को आने के लिये रुट लाइन अनुसार स्कोट की भी व्यवस्था रखी गई है। डीएम ने इन सभी व्यवस्थाओ का प्रॉपर निगरानी के लिये ज़िला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी राहुल कुमार को नोडल पदाधिकारी के रूप में नामित किया है। रविवार अहले सुबह नोडल पदाधिकारी की उपस्थिति में सभी हज यात्रियों को हज के लिए रवानगी की गई है। उन्होंने सभी हाजियों को स्वागत करते हुए एयरपोर्ट के अंदर प्रवेश करवाया गया है। ज़िला प्रशासन द्वारा किये गए व्यवस्थाओ को लेकर अनेको हाजियों ने खुसी जाहिर करते हुए धन्यवाद दिया है।
117