- राजद के पास न नीति, न नियत, केवल लोगों को करते हैं गुमराह : अनामिका सिंह पटेल
- नरेंद्र मोदी जी के आने के बाद राजनीति करने का तरीका बदल गया : अनामिका सिंह पटेल
गया।भाजपा की विधान पार्षद और प्रदेश प्रवक्ता अनामिका सिंह पटेल ने आज विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव द्वारा प्रधानमन्त्री को आरक्षण को लेकर लिखे गए एक पत्र को लेकर जोरदार निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि राजद के पास न नीति है न नियत है , वह चुनाव को लेकर केवल लोगों को बरगला रही है। उन्होंने तेजस्वी से सवाल भी पूछा कि क्या महिला आरक्षण के लिए उनके परिवार की महिलाएं ही मुनासिब हैं या ओबीसी आरक्षण के लिए भाई ही उपयुक्त हैं। पटेल ने कहा कि अगर पप्पू यादव पर ही दया कर देते। केवल ओबीसी के लिए भावुक अपील कर लोगों को बरगला रहे हैं ।मीडिया संवाद में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि उनके पास विचारधारा तो है नहीं सिर्फ माता पिता की परम्परा को आगे बढ़ा रहे हैं। नसीहत देते हुए उन्होंने कहा कि उन्हें विकास की बात करना चाहिये, लोगों को गुमराह नहीं करना चाहिए।उन्होंने तेजस्वी के पीएम को लिखे पत्र की चर्चा करते हुए कहा कि सही में यह पत्र तो उन्होंने खुद नहीं लिखा होगा। लेकिन, यह भी उनका नैतिक अधिकार नहीं है कि वे आरक्षण को लेकर, संविधान को लेकर प्रश्न पूछ सके। ऐसे भी संविधान उनके वश की बात नहीं , नौवीं पास तेजस्वी को संविधान समझना आसान नहीं। उसकी प्रति देख पसीना छूट जाएगा।
पटेल ने कहा कि तेजस्वी जातीय गणना की बात कह रहे है और कह रहे हैं कि भाजपा इसके विरोध में हैं। जबकि बिहार में जातीय गणना का निर्णय एनडीए सरकार में लिया गया था। उन्होंने कहा कि सबसे बड़ी बात है कि इसके लिए नियत भी देखनी चाहिए।
कांग्रेस और राजद तुष्टीकरण के लिए हिन्दू पिछड़ों का आरक्षण मुस्लिमो को दे रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कह चुके है कि जब तक वे हैं ओबीसी , एससी , एसटी का आरक्षण कोई छीन नहीं सकता। उन्होंने कहा कि राजद , काँग्रेस बताये कि वह कितने ओबीसी को टिकट दिया है। उन्होंने कहा कि जाति के नाम पर भाजपा राजनीति नहीं करती। आदिवासी महिला को राष्ट्रपति बनाया। पूर्व प्रधानमन्त्री कह चुके हैं कि देश की संपदा पर पहला अधिकार मुस्लिमों का है।
उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी जी के आने के बाद राजनीति करने का तरीका बदल गया है। आज विकास की बात होती है, आज समृद्ध होने की बात होती है। आज वैश्विक मंच पर हम गिड़गिड़ाते नहीं दहाड़ने की बात करते है। आज ऐसी राजनीति नहीं होती है जहां जाति के आधार पर तुष्टीकरण के आधार पर लोगों को बांटा जाए। विधान पार्षद पटेल ने आगे कहा कि तेजस्वी बिहार और गुजराती की बात कर क्षेत्रवाद में बांटने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने तेजस्वी को नसीहत देते हुए तंज कसा कि अच्छी विरासत लेकर पैदा हुए हैं, अच्छी राजनीति कीजिये।
इस प्रेस वार्ता में प्रदेश मीडिया संयोजक दानिश इकबाल, सुमित शशांक , प्रभात मालाकार भी उपस्थित रहे।
118