मोतिहारी : क्रिटिकल बूथों पर तैनात रहेंगे केंद्रीय सुरक्षा बल, 942 मतदान केंद्रों पर लाइव वेवकास्टिंग

Live News 24x7
4 Min Read
  • एमएस कालेज मार्ग शाम पांच बजे से 12 बजे तक रहेगा बाधित

लोकसभा चुनाव के छठे चरण के लिए जिले में 25 मई को होने वाले मतदान को ले जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल व पुलिस अधीक्षक कांतेश कुमार मिश्र ने संयुक्त रूप से बताया कि हर प्रकार की प्रशासनिक तैयारियां पूरी की ली गई है। जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल ने बताया कि मतदानकर्मियों व सुरक्षा बल के जवानों ने डिस्पैच सेंटर पर अपना योगदान दे दिया है। 24 मई को मतदानकर्मियों व सुरक्षा बल का मिलान होगा। यहीं से मतदान केंद्र पर मतदानकर्मी रवाना होंगे। मतदान को स्वच्छ व भयमुक्त कराने के लिए सभी बूथों पर सुरक्षा की व्यवस्था रहेगी। सभी क्रिटिकल बूथों पर केंद्रीय पुलिस बल को लगाया जाएगा। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भारत-नेपाल सीमा को सील कर दिया गया है। हालांकि आवश्यक कार्यवश आने आने पर कोई पाबंदी नहीं है। लेकिन हर आने-जाने वालों की सघन तालाशी ली जाएगी। डीएम ने कहा कि मतदान प्रारंभ होने से एक घंटे पूर्व राजनीतिक दल के एजेंटों की उपस्थिति में माक पोल किया जाएगा। इस क्रम में अगर बीयू, सीयू या वीवीपैट में गड़बड़ी होती है तो तत्काल बदला जाएगा। अगर पोल होने के क्रम में कोई गड़बड़ी आती है तो पूरा सिस्टम बदला जाएगा। बताया गया कि मतदान सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक होगा। छह बजे तक अगर कोई कतार में लगा रहेगा तो वह मतदान कर सकता है। पुलिस अधीक्षक कांतेश कुमार मिश्र ने कहा कि मतदान के दौरान सुरक्षा की चाक चौबंद व्यवस्था रहेगी। केंद्रीय सुरक्षा बलों के अलावा जिले के बाहर से मंगाए गए पुलिस बल व होमगार्ड के जवानों को मतदान केंद्र पर लगाया जाएगा। मतदान को प्रभावित करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। इस क्रम में सीसीए तीन के तहत 180 प्रस्ताव भेजे गए थे, जिसमें 157 प्रस्ताव को पारित किया गया है। 16745 बाउंड डाउन किए गए हैं। 60 आग्नेयास्त्र जब्त किए गए हैं। 387 किलो गांजा, 80 किलो चरस व 1.5 किलो अफीम जब्त किया गया है। 36 लाख 25 हजार भारतीय व 80 लाख नेपाली करेंसी को जब्त किया गया है। 12 लाख 96 हजार जानी नोट को जब्त किया गया है। 82 हजार लीटर शराब की जब्ती व 596 की गिरफ्तारी हुई है।विधानसभा स्तर पर एक-एक होंगे l महिला, यूथ व दिव्यांग मतदान केंद्र जिले के सभी 12 विधानसभा क्षेत्रों में विधानसभावार तीन-तीन आदर्शमतदान केंद्र बनाए जाएंगे। इसमें महिला मतदान केंद्र, यूथ मैनेज्ड बूथ व दिव्यांग मतदान केंद्र शामिल हैं। अर्थात 12 महिला मतदान केंद्र, 12 दिव्यांग मतदान केंद्र व 12 यूथे मैजेज्ड मतदान केंद्र होंगे। आदर्श मतदान केंद्र के रूप में जिले के 36 मतदान केंद्र होंगे। मतदान को पारदर्शी बनाने के लिए जिलें के 1885 मतदान भवन का 50 प्रतिशत अर्थात 942 मतदान केंद्रों पर होगी लाइव वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गई है। सभी मतदान भवन पर धूप से बचाव के लिए टेंट की व्यवस्था की गई है।

106
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *