अशोक वर्मा
मोतिहारी ।मोतिहारी के बनियापट्टी निवासी नगर निगम के पूर्व अध्यक्ष एवं रा जद नेता चंद्रशेखर गुप्ता श्रीकृष्णनागर स्थित प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीये विश्वविद्यालया सेवा केंद्र पहुचकर उत्तर विहार की वरिष्ठ राजयोगिनी तथा सेवा केंद्र प्रभारी बीके पूनम बहन से मिलकर ईश्वरीये ज्ञान का आदान प्रदान किया । गौरतलब है कि चंद्रशेखर गुप्ता बाल योगेश्वर संस्था से कई दशको से जुड़े हुए है. उक्त संस्था के राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रमों में इन्होंने अपनी भागीदारी दी है।सेवा केंद्र पर ईश्वरीये ज्ञान का आदान प्रदान हुआ. सेवा केंद्र प्रभारी ने उन्हें बताया कि धरती पर भगवान का आवतरण 88 वर्ष पूर्व हो चुका है. भारत भूमि पर बड़े-बड़े संत महात्मा जन्म लिए.उन महात्माओं और गुरुओ ने ही धरती को थामा है.कहा कि धरती पर इतना पापाचार अत्याचार होने के बावजूद ये लोग अपनी शक्ति से ही इस धरती को थामे हुए है.
उक्त अवसर पर बीके पूनम ने पूर्व अध्यक्ष चंद्रशेखर गुप्ता को सम्मान स्वरूप नारायण लक्ष्मी की तस्वीर भेंट की।गौर तलब है कि लगभग 20 वर्ष के अंतराल पर श्री गुप्ता ब्रह्माकुमारी सेवा केंद्र पर दोबारा पहुंचे थे.
