खबर बिहार के मुजफ्फरपुर जिले की है जहां बिहार के उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा पहुंचे और मुजफ्फरपुर लोकसभा क्षेत्र के अलग अलग जगहों पर लोगो से जनसंपर्क किया। इर दौरान उन्होने हरिशंकर मनियारी एक आम के बगीचे में लोगो से जन संपर्क किया साथ ही उन्होने मुजफ्फरपुर से एनडीए प्रत्याशी को जिताने की लोगो से अपील की। वही बाद में मिडिया से बातचीत के दौरान इंडिया गठबंधन पर जमकर निशाना साधा साथ ही उन्होंने कहा की ये चुनाव नही बल्की विकास बनाम बंशबाद का चुनाब हैं जहा एक तरफ़ एनडीए विकास की बात करती है तो दूसरी तरफ इंडिया गठबंधन बंशबाद की राजनीति में लगी है
101