केंद्रीय गृह मंत्री अमित साह ने एनडीए प्रत्याशी अशोक कुमार यादव को वोट करने को लेकर जनता से की अपील।

Live News 24x7
6 Min Read
मधूबनी से मो0 कैफ की रिपोर्ट
मधुबनी रहिका मध्य विद्यालय मैदान में भारी गर्मी के बीच दोपहर के 3बजे पहुंचे केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह जनसभा को संबोधित करने,जनसभा संबोधन में अमित शाह ने मधुबनी लोकसभा प्रत्याशी डॉक्टर अशोक कुमार यादव के पक्ष में लोगो से वोट के लिए अपील किए। वही इस जनसभा में हजारों की संख्या में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के भाषण को सुने के लिए पहुंचे लोग वही इस जनसभा में भारी संख्या में महिलाओं और पुरुषों  और युवाओं की भीड़ देखी गई। अमित शाह ने अपने 19 मिनट के भाषण में लालू यादव तेजस्वी और राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि देश के पहले अति पिछड़ा प्रधानमंत्री कोई बना है वो नरेंद्र मोदी बने है,50 60 के दसक में एक चर्चा चलता था की लोहिया जी की थ्योरी देश का भला करेगी या नही करेंगी इसको लेकर कहा की देश के अति पिछड़ा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को आगे बढ़ाने का काम किया है। नरेंद्र मोदी ने देश को सुरक्षित और समृद्ध किया, वहीं केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने कश्मीर को लेकर कहा की कश्मीर हमारा है या नही है खरगे बोलते है राजस्थान और बिहार वालो को कश्मीर से किया लेना देना है। इस पर शाह ने कहां की आप पश्चिम पर कर गए लेकिन आपको पता नहीं मधुबनी का बच्चा-बच्चा कश्मीर के लिए अपनी जान दे सकता है। नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस की सरकार लालू यादव ने 70 सालो से कश्मीर में लगे धारा 370 को 5 अगस्त 2019 को नरेंद्र मोदी जी ने समाप्त कर दिया,अब पूरे भारत में एक ही झंडा एक ही एक ही संविधान और एक ही प्रधानमंत्री का नारा जो श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने देकर गए थे उसको प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरा किया।
इंडि एलाइंस वाले कह रहे थे की मत हटाओ 370 मत हटाओ राहुल बाबा कहते थे खून की नदियां बह जाएगी, राहुल गांधी पर हमला करते हुए कहा कि खून की नदियां छोड़ो किसी की कंकर चलाने की भी हिम्मत नहीं है। इंडि एलाइंस लालू यादव का बेटा इसका जवाब दे पाक की बात मत करिए पाकिस्तान के पास एटम बम है फारूक अब्दुल्ला कहते हैं मणि शंकर अय्यर कहते हैं राहुल गांधी पाक के एटम बम से आप डरो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत इतना मजबूत है की कोई आइटम बम से डरने की जरूरत नहीं है।
केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने जनसभा संबोधन मैं पक ऑक्यूपाइड कश्मीर को लेकर बड़ा बयान देते हुए कहा कि आज विद्यापति की धरती और मंडन मिश्र और अट्टा अगस्त मुनि के भूमि पर कह कर जाता हूं की पाक ऑक्यूपाइड कश्मीर हमारा है हमारा रहेगा और इसको हम लेकर रहेंगे। साथ ही अमित शाह ने कहा कि इंडि एलाइंसवालो का कुछ होना नहीं है मगर मानलो की स्वप्न में ही अगर जीत जाते हैं जीतेंगे तो नहीं नरेंद्र मोदी ही 400 पर सीट लेकर आएंगे अगर जीत जाते ही है तो आप बताइए उनका प्रधानमंत्री कौन बनेगा। ममता बनर्जी बन सकती है क्या लालू जी बन सकते हैं क्या शरद पवार जी बन सकते हैं क्या जब इंडि एलाइंस वालो को पूछा कि तब प्रधानमंत्री का प्रत्याशी कौन है, तो बाड़ी-बाड़ी एक-एक साल बनेंगे बनेंगे।
शाह ने लालू यादव पर तंज कसते हुए कहा कि लालू जी आप l बिहार में 15 साल मुख्यमंत्री और केंद्र में 10 साल मंत्री रहे अपने कर्पूरी ठाकुर को कभी भारत रत्न का नाम नहीं दिया वो भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने दिया।
इस मौके पर पूर्व केंद्रीय मंत्री हुकुमदेव नारायण बेनीपट्टी विधानसभा के विधायक विनोद नारायण झा हरलखी के विधायक सुधांशु शेखर मधुबनी लोकसभा प्रत्याशी डॉक्टर अशोक कुमार यादव दरभंगा लोकसभा के एनडीए सांसद प्रत्याशी गोपाल ठाकुर अररिया लोकसभा के एनडीए प्रत्याशी प्रदीप सिंह विधायक हरिभूषण ठाकुर विधायक अरूण शंकर प्रसाद विधायक रामप्रीत पासवान महिला नेता सजल झा केवटी विधायक डॉक्टर मुरारी मोहन झा विधान पार्षद घनश्याम ठाकुर मधुबनी के मेयर अरुण राय जेडीयू नेता विनोद सिंह बिहार के उद्योग मंत्री नितीश मिश्रा एनडीए गठबंधन के जिला अध्यक्ष एवं अन्य गण्यमान्य नेता मौजूद थे। वही जनसभा में पहुंचे महिलाओं ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से अपील किया कि गरीब गुरवा लोग अपना पेट काट के सहारा में पैसा जमा किए थे, जो मुसिबत के समय यह पैसा काम आ सके। लेकिन सहारा में जमा किए हुए पैसे की निकासी ना होने से लोगो परेशान हो रखे है। जिसको लेकर महिलाओं ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से सहारा में फेस पैसे को लेकर अमित शाह जल्द निकासी के लिए किया अपील।
175
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *