बेतिया : मझौलिया थाना के एन एच 727 नानोसती चौक के समीप ट्रक के चपेट में आने से मोटरसाइकिल पर सवार महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गई है।जिसे महिला का एक हाथ टूट गया तथा सर पर गंभीर रुप से चोट लग गई है।पुलिस ने जख्मी महिला को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया।जहां चिकित्सक ने इलाज के बाद स्थिति को चिंताजनक देखते हुए बेतिया जीएमसीएच रेफर कर दिया।जख्मी महिला की पहचान सुगौली थाना क्षेत्र के छपरा बहास निवासी हीरालाल साह की 40 वर्षीय पत्नी अनीता देवी के रूप में की गई है। जख्मी महिला मझौलिया में अपने किसी रिश्तेदार के घर से अपनी बेटी के घर मझौलिया थाना के करमावा के लिए जा रही थी।इंसपेक्टर सह थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार मिश्र ने बताया कि ट्रक को जप्त कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
