अशोक वर्मा
मोतिहारी : भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा लोकसभा निर्वाचन 2024 को सफलतापूर्वक संपन्न कराने को लेकर बिहार के लिए नियुक्त विशेष प्रेक्षक के द्वारा आज पूर्वी चंपारण जिला का परिभ्रमण किया गया। अपने परिभ्रमण के दौरान विशेष प्रेक्षक ने पूर्वी चंपारण एवं शिवहर लोकसभा क्षेत्र के लिए नियुक्त सामान्य प्रेक्षक गण के साथ जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- जिलाधिकारी, पूर्वी चंपारण के कार्यालय कक्ष में बैठक कर निर्वाचन संबंधित तैयारी की अद्यतन जानकारी प्राप्त की गई। जिलाधिकारी के द्वारा पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से विशेष प्रेक्षक को जिला प्रशासन द्वारा निर्वाचन संबंधित तैयारी की पूरी जानकारी उपलब्ध कराई गई।
यहां से निकलने के बाद विशेष प्रेक्षक महोदय के द्वारा मोतिहारी स्थित एम एस कॉलेज में बनाए गए वज्रगृह सह मतगणना केंद्र का निरीक्षण किया गया और वहां चल रही तैयारियों का जायजा लिया। यहां पर उप विकास आयुक्त, पूर्वी चंपारण के द्वारा विशेष प्रेषक महोदय को सभी जानकारी उपलब्ध कराई गई।
