गया। शहर समेत जिले के 162 गांवों का मास्टर प्लान तैयार किया जाएगा, इसके द्वारा आम लोगों की जरूरत का खासा ध्यान रखा जाएगा,गया नगर निगम आयुक्त अभिलाषा शर्मा की अध्यक्षता में बैठक हुई है इसमें गया आयोजन क्षेत्र के जीआइएस मास्टर प्लान निर्माण के लिए नगर विकास एवं आवास विभाग द्वारा चयनित एजेंसी स्टेसीलाइट सिस्टम प्राइवेट लिमिटेड कोलकाता के साथ बैठक की गई है।इस बैठक में क्षेत्र के विभिन्न समस्यायों जैसे मे की जाम की सयस्या,पेयजल,गया नगर के आस पास क्षेत्र का समग्र विकास के बारे में विस्तार से चर्चा की गई है,गया आयोजना क्षेत्र के विकास के लिए अर्बन ग्रोथ सेटर का निर्माण किया जाएगा, मास्टर प्लान के द्वारा आयोजना क्षेत्र में इन्फ्रास्ट्रक्चर के विकास पर विशेष ध्यान दिया जाएगा, नगर आयुक्त सह मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी गया आयोजन क्षेत्र के द्वारा एजेंसी से एक कलमबद्ध और चरणबद्ध प्रतिवेदन और अब तक किये गये कामो का विस्तृत जानकारी की मांग की गई है।गया आयोजना क्षेत्र के मास्टर प्लान के लिए सहायक टाउन प्लान पर्यवेक्षक अंकिता को नोडल पदाधिकारी बनाया गया है। नगर प्रबंधक आसिफ सिराज को वरियप्रभार मे रहेगे, नगर आयुक्त ने आगे बताया कि गया आयोजना क्षेत्र के विकास गया की आम जनता के लिए ईजी आफ़ लिंविंग सूचकांक में प्रगति आएगी,गया नगर निगम का मास्टर प्लान अमृत योजना के दिए हुए दिशा निर्देश और नीती आयोग की आधुनिक शहरी विकास के बारिकीयो को ध्यान में रखकर किया जाएगा, नगर आयुक्त आगे यह भी बताया की शीघ्र गया आयोजना क्षेत्र के विकास से संबंधित विभागों के साथ बैठक कि जाएगी।
93