सीयूएसबी में वार्षिक खेल-कूद प्रतियोगिता सफलतापूर्वक संपन्न

Live News 24x7
3 Min Read
गया। दक्षिण बिहार केन्द्रीय विश्वविद्यालय (सीयूएसबी) में वर्तमान शैक्षणिक सत्र के अंतर्गत आयोजित वार्षिक खेल-कूद प्रतियोगिता का औपचारिक समापन मिल्खा सिंह खेल परिसर में हो गया | जन सम्पर्क पदाधिकारी  ने बताया कि विश्वविद्यालय की स्पोर्ट्स कमिटी के तत्वावधान में सहायक निदेशक शारीरिक शिक्षा डॉ. जीतेन्द्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में भव्य समापन समारोह का आयोजन किया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में कुलपति प्रोफेसर कामेश्वर नाथ सिंह शामिल हुए हैं | इस अवसर पर कुलसचिव  कर्नल राजीव कुमार सिंह, डीएसडब्ल्यू प्रो. पवन मिश्रा, प्रॉक्टर प्रो. प्रणव कुमार, प्रो. रतिकांत कुम्भर, प्रो. रौशन कुमार, डॉ. राजेश प्रताप, डॉ. किशोर कुमार, डॉ .शुभ नारायण, डॉ. रेनू, डॉ चंदना आदि के साथ विभिन्न विभागों के प्रध्यापकगण, अधिकारीगण, कर्मचारिगण एवं छात्र – छात्राएं मौजूद थे | समापन समारोह के औपचारिक उद्घाटन के पश्चात कार्यक्रम के समन्वयक डॉ. गौरव कुमार सिंह ने प्रतियोगिता के बारे में विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए बताया कि प्रतियोगिता में 12 संकायों के कुल 705 छात्र- छात्राओं ने जिसमें 280 छात्रायें एवं 425 छात्रों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग किया है। वार्षिक खेल-कूद प्रतियोगिता के दौरान एथलेटिक्स, खो-खो, कबड्ड़ी, वॉलीबॉल, हैंडबॉल तथा बास्केटबाल पुरुष एवं महिला दोनों वर्गों में आयोजित किया गया है। वार्षिक खेल-कूद प्रतियोगिता का समापन कबड्ड़ी (पुरुष) के साथ सम्पन्न हुआ तथा यह मैच स्कूल ऑफ लॉ एंड गवर्नेंस एवं स्कूल ऑफ एजुकेशन के बीच खेला गया है। स्कूल ऑफ एजुकेशन ने स्कूल ऑफ लॉ एंड गवर्नेंस को संघर्षपूर्ण मुकाबले में 60 – 42 के अंतर से पराजित कर ख़िताब जीत लिया। मैच में स्कूल ऑफ एजुकेशन की तरफ से शारीरिक शिक्षा विभाग के छात्र प्रवीण सिंह ने सबसे ज्यादा 32 अंक तथा ने स्कूल ऑफ लॉ एंड गवर्नेंस की तरफ से अमन ने 20 अंक अर्जित किया है। समापन समारोह के अध्यक्षीय उद्बोधन के दौरान कुलपति प्रो. कामेश्वर नाथ सिंह ने प्रो. प्रधान पार्थ सारथि चेयरमैन, खेल समिति डॉ जीतेन्द्र प्रताप सिंह आयोजन सचिवतथा खेल समिति के सदस्यो डॉ. गौरव सिंह, डॉ. पिन्टू लाल मंडल, डॉ. अनुज लुगुन तथा शोध छात्र कुणाल सेठी को प्रतियोगिता के शानदार एवं सकुशल समापन हेतु शुभकामनाएं दी हैं। इस अवसर पर कुलपति   ने उन्होंने उपस्थित  छात्र – छात्राओं को प्रतिदिन कम से कम आधे घंटे किसी भी खेल को खेलने के लिए शपथ दिलाई तथा स्वस्थ भारत के संकल्प को पूर्ण करने हेतु सभी को अपना योगदान प्रदान करने को कहा है। इसके पश्चात कुलपति  ने विजेता एवं उपविजेता टीमों को ट्रॉफी एवं समस्त खिलाड़ियों को मेडल  प्रदान किया तथा शुभकामनाएं दी हैं।इस कार्यक्रम का सञ्चालन बीए एलएलबी  की छात्रा साधना पराशर ने किया तथा  खेल समिति के सदस्य डॉ अनुज लुगुन ने धन्यवाद ज्ञापित किया। सम्पूर्ण प्रतियोगिता का संचालन विभिन्न फेडरशनो के कुशल निर्णायकों राजेंद्र वर्मा, अरुण कुमार, अजित कुमार, रामाधीन कुमार, अखोरी बिनय कुमार एवं दीपक कुमार के द्वारा किया गया।
105
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *