अखिल विश्व गायत्री परिवार युवा इकाई मगध युवा प्रकोष्ठ द्वारा  बच्चों के बीच मधुबनी चित्रकला प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ कि

Live News 24x7
1 Min Read
गया। अखिल विश्व गायत्री परिवार , गया जी की युवा इकाई मगध युवा प्रकोष्ठ द्वारा संचालित निःशुल्क मगध बाल संस्कारशाला, गया जी के बच्चों के बीच ग्रीष्मकालीन अवकाश में बच्चों के बीच मधुबनी चित्रकला प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ किया गया है।
इस प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन मुख्य ट्रस्टी  कमलेश प्रसाद  ने किया है । वहीं प्रशिक्षण शिविर ने बच्चों को सिखा रही कन्या जागृति मंडल की बहन  अनुष्का पाठक ने कहा कि इस ग्रीष्मकालीन मधुबनी चित्रकला शिविर के माध्यम से हम बच्चों के अंदर छिपी हुई प्रतिभा को निखारने का काम कर रहे हैं।
मगध बाल संस्कारशाला के प्रभारी  मनीष शुक्ला ने कहा कि बाल संस्कारशाला में समय – समय पर शिक्षा के अलावा इस तरह की गतिविधियां नियमित रूप से संचालित होते रहती है। जिससे बच्चों के अंदर सीखने की ललक जागृत रहती है।
वहीं प्रशिक्षण शिविर को सफल बनाने में दीव्य रक्त अग्रदूत, बिहार के समन्वयक  अमित कुमार, मधुबली चित्रकला की कलाकार  जागृति किरण , मुकेश कुमार, ज्ञानेश्वर कुमार , निधि कुमारी , गौरव कुमार , अंकित कुमार , अनुराग कुमार आदि उपस्थित रहे।
144
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *