बिहार के गोपालगंज में भीषण सड़क हादसा हुआ. जिले के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के खैरा आजम गांव के पास तिलक समारोह में शामिल होकर घर लौट रहे अनियंत्रित कार ने खड़ी ट्रक में जोरदार धक्का मार दी, जिससे कार सवार बच्चा समेत तीन लोगों की मौत हो गई. वहीं सात लोग जख्मी हैं, जिसमे दो की स्थिति नाजुक देखते हुए गोरखपुर रेफर किया गया है.
मृतकों में सिधवलिया थाना क्षेत्र के बुचिया कली टोला गांव निवासी परमेश्वर राम का 3 वर्षीय बेटा रेयांस कुमार, 65 वर्षीय सूरज राम और छपरा जिले के गोरिया कोठी निवासी 25 वर्षीय शंकर कुमार शामिल है. फिलहाल इस हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है और पूरे मामले की जांच में जुट गई है.
घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि बुचिया गांव निवासी रामाकांत राम के बेटी की शादी छपरा के सिसवा गांव में तय हुई थी, जिसको लेकर सोमवार को तिलक चढ़ाने के लिए वैगनार कार पर सवार होकर करीब दस लोग छपरा सिसवा गए थे. तिलक चढ़ाकर वापस सभी लोग अपने घर लौट रहे थे, तभी मंगलवार की अहले सुबह 3 बजे पूर्व से खड़ी ट्रक में अनियंत्रित कार ने जोरदार धक्का मार दी.
धक्का लगते ही पल भर में चीखपुकार मच गई. इस दौरान तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सात लोग जख्मी हो गए. डॉक्टर ने गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए परमेश्वर राम की 12 वर्षीय बेटी प्रीति, मजिस्टर राम के बेटे गोविंदा कुमार को गोरखपुर रेफर कर दिया है. वहीं रमाकांत राम का बेटा सचिन कुमार, स्व. जगदीश राम का बेटा राजा कुमार राम, परमेश्वर राम की 7 वर्षीय बेटी सिमरन, 6 वर्षीय बेटा ऋषभ और 8 वर्षीय बेटी प्रिंसी बुरी तरह से जख्मी हो गई, जिनका इलाज सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में चल चल रहा है.
घटना को लेकर थाना प्रभारी राजीव रंजन सिंह ने कहा कि सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हुई है. कुछ लोग जख्मी हैं. मृतकों का पोस्टमॉर्टम कराए जाने की प्रक्रिया की जा रही है, जबकि अन्य लोगों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. पुलिस अग्रेतर कार्रवाई कर रही है.
186