- अपना रही हैं परिवार नियोजन की स्थायी व अस्थायी विधियाँ
- सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर लगा परिवार नियोजन मेला
- 27 जून से 10 जुलाई तक दंपति सम्पर्क पखवाड़ा एवं 11 से 31 जुलाई तक परिवार नियोजन सेवा पखवाड़ा
मोतिहारी। लगातार बढ़ रही जनसंख्या पर नियंत्रण करने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले के सभी पीएचसी में अब प्रत्येक माह के 21 तारीख को परिवार नियोजन दिवस मनाया जा रहा है। इसी क्रम में बुधवार को पकड़ीदयाल, ढाका, पिपराकोठी, मोतिहारी की महिलाओं को महिला चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मियों के द्वारा परिवार नियोजन के स्थायी और अस्थायी साधनों को अपनाने की जानकारी दी गयी । वहीं महिलाएं भी सूझबूझ के साथ अंतरा, कॉपर टी, कंडोम, गर्भ निरोधक दवाओं के इस्तेमाल को आगे आ रही हैं।
बच्चों के जन्म में अंतर रखने का बेहतर विकल्प है कॉपर-टी:
सिविल सर्जन डॉ. अंजनी कुमार व डीपीएम ठाकुर विश्वमोहन ने बताया कि कॉपर-टी एक अस्थायी विधि है जिससे बच्चों के जन्म में अंतर रखा जा सकता। कॉपर-टी विधि 10 वर्षों एवं 5 वर्षों के लिए अपनायी जा सकती है। कॉपर-टी निकलवाने के बाद प्रजनन क्षमता तुरंत वापस आ जाती है। गर्भनिरोधक गोली माला- एन एक सुरक्षित हार्मोनल गोली है। जिसे महिला को एक गोली प्रतिदिन लेनी होती है। माहवारी शुरू होने के 5 वें दिन से गोली की शुरुआत करनी चाहिए। स्तनपान कराने वाली महिलाओं को प्रसव के 6 माह तक इस गोली का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। अंतरा एवं छाया दोनों परिवार नियोजन की नवीन अस्थायी विधियाँ हैं। अंतरा एक सुई है जो तीन माह तक प्रभावी रहती है। लंबे समय तक सुरक्षा के लिए हर तीन महीने में सुई लगवानी होती है।
जिले में चलेगा दंपति सम्पर्क एवं परिवार नियोजन सेवा पखवाड़ा:
डीसीएम नंदन झा ने बताया कि 27 जून से 10 जुलाई तक दंपति सम्पर्क एवं 11 से 31 जुलाई तक परिवार नियोजन सेवा पखवाड़ा चलाया जाएगा। इस संबंध में राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ ए के शाही ने पत्र जारी करते हुए बताया कि इस दौरान पूरे राज्य में जनसंख्या स्थिरीकरण के प्रति लोगों को जागरूक करते हुए साइकिल रैली का आयोजन किया जाएगा। वहीं परिवार नियोजन कार्यक्रम के अंतर्गत उपलब्ध सेवाओं की जानकारी तथा योग्य दम्पतियों को उनकी इच्छानुसार सेवा प्रदान की जाएगी। जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़ा के अंतर्गत बेहतर प्रबंधन व सफल आयोजन के लिए अन्य विभागों के साथ समन्वय स्थापित किया जाएगा। डीसीएम नंदन झा ने बताया कि समुदाय स्तर पर आमजन को परिवार नियोजन के लिए उत्प्रेरित करने में आशा, आंगनबाड़ी सेविका, जीविका दीदी, विकास मित्र भी अपनी भागीदारी सुनिश्चित करेंगे।
32