गया। पुरुष एवं महिलाओं के लिए अच्छे सैलून गया मे रॉयल सेक्स फेयर एंड ब्यूटी सैलून का उद्घाटन डॉक्टर प्रेम कुमार के हाथों हुआ है ।तान्या शर्मा ने मंत्री का भव्य स्वागत किया गया है।जिनकी प्रोपराइटर मधु शर्मा ने बताया कि पुरुष के लिए हेयर कट,हेयर का सभी तरह जो पुरुष का ब्लिच,फेशीयल के अलावा पुरुष को एक छत के निचे सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है।वही महिलाओं के लिए फेशीयल,हेयर कट,हाथ और पैर की वैक्सीग, मेनीक्योर, पेडीक्योर,ब्लीच थ्रेडिंग, और स्पेशल बोडी वैक्सी,बौडी ब्लिच,ब्राइडल मेकअप,लाइट मेकअप,पाट्री मेकअप,इंगजेमेंट मेकअप,हेयर स्टेटनीग, हाइ लाइटस केरटीन,हेयर स्पा आदी महिलाओं को एक छत के निचे सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी कम से कम अच्छा तरीका से किया जा रहा है।इस मौके पर
रितिक युवराज, इंदु प्रजापति, राजकुमार अग्रवाल,हरे राम सिंह आदी काफी संख्या में महिलाएं पुरुष उपिस्थत थे।
