गया।श्री आदर्श लीला समिति के तत्वावधान में रामनवमी के अवसर पर कोलकाता से आये रामलीला के कलाकारों द्वारा गया नगर के गोल पत्थर स्थित एक मंच बनाकर झांकी का प्रदर्शन किया गया है। इस झांकी में मुख्य रुप से राम-दरबार, राधा-कृष्ण तथा मां काली के आदर्शों की प्रस्तुति की गई। जिससे लोगों को अपने जीवन में फलीभूत हो, सदा सत्य के मार्ग पर चलने तथा परोपकार की भावना सभी को रखने का संदेश दिया गया है। पिछले 5 वर्षों से श्री आदर्श लीला समिति रामनवमी के दिन इस झांकी का आयोजन किया जा रहा है।
इस मौके पर श्री आदर्श लीला समिति के अध्यक्ष कुमार गौरव उर्फ गौरव सिन्हा ने अपने संबोधन में कहा इस समिति का 1969 में गठन किया गया था। उस समय से लगातार दशहरा के मौके पर 9 दिनों तक वाराणसी, इलाहाबाद तथा स्थानीय कलाकारों के द्वारा शहर के आजाद पार्क स्थित मंच पर रामलीला की प्रस्तुति की जाती है, जो नगर में आकर्षण का केंद्र बना रहता है। वहीं उन्होंने यह भी बताया कि दशहरा के दिन हर क्षेत्र में विशिष्ट कार्य करने वाले लोगों को भी समिति के द्वारा सम्मानित किया जाता है। सिन्हा ने आगे बताया कि पिछले पांच वर्षों से रामनवमी के मौके पर भी झांकी का आयोजन किया जा रहा है, जिससे गया नगर पूरी तरह से भक्तिमय हो जाता है। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था के महासचिव नवीन गुप्ता, बीरेंद्र राय, प्रह्लाद गुप्ता, रोहित कुमार, राज वैद्य, अनिल बरणवाल, ज्ञान कुमार प्रमुख रहे जबकि इस कार्यक्रम में नगर के मानिन्द लोगों ने भी अपनी भूमिका यथा संभव निभाया है।
106