शबरी की तरह जीवन में धैर्य  है तो एक दिन परमात्मा जरूर मिल जाएगा

Live News 24x7
2 Min Read
अशोक वर्मा
मोतिहारी : जीवन का यही लाभ है कि अंत समय में भगवान का याद आ जाए, शबरी की तरह अगर जीवन में धैर्य है तो परमात्मा एक दिन जरूर मिलता है उक्त प्रवचन ब्रह्मलीन योगीराज श्री देवराहा बाबा गुरुकुल आश्रम में चल रहे 53 वा सद्गुरु महायज्ञ एवं संगीतमय श्री राम कथा के आठवें दिवस अयोध्या धाम से पधारे संत शुभम जी महाराज ने भक्तों को रसपान कराया !श्री राम कथा की अमृत वर्षा में भरत मिलाप प्रसंग सुन आंसू नहीं रोक पाए कथा प्रेमी! संत श्री ने कहा कि प्रभु श्री राम और भरत जी ने शिक्षा दिया कि भाई-भाई में संपत्ति का बंटवारा नहीं होना चाहिए भाई-भाई में विपत्ति का बंटवारा होना चाहिए !भरत का प्रेम ही भरत मिलाप है, यज्ञ संयोजक राम भजन ने बताया कि श्री रामनवमी को लेकर 17 अप्रैल की कथा सुबह 9:00 बजे से आयोजित की जाएगी! 12:00 बजे श्री राम जन्मोत्सव श्री राम राज्याभिषेक की दिव्य झांकी यज्ञ की पूर्णाहुति हवन और महा भंडारा का आयोजन किया जाएगा! आज के श्री राम कथा का व्यास पूजन और आरती तिलक भूमि समर्पण दाता सुपुत्र विनोद जालान ने किया वहीं संत श्री का माल्यार्पण कर जिला महिला भाजपा अध्यक्ष श्रीमती मीना मिश्रा ने स्वागत किया और संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर आठवें दिवस के श्री राम कथा का शुभारंभ किया मौके पर लाल बाबू मिश्रा ,देवेंद्र पाठक, इंजीनियर राजकिशोर प्रसाद ,तेजस्वी कुमार रंजीत कुमार दिलीप केसरी ने अभिनंदन और स्वागत किया आज के श्री राम नाम संकीर्तन के यजमान मयंक कुमार रहे
125
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *