गया। लोकसभा आम निर्वाचन के अवसर पर स्वच्छ, निष्पक्ष एव शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न कराने तथा मतदान की तिथि को आवधिक प्रतिवेदन संकलन एव ससमय प्रेषण करने के उद्देश्य से जिला स्तर पर कम्युनिकेशन टीम एव ज़िला नियंत्रण कक्ष की स्थापना समाहरणालय सभागार में बनाया गया है। ताकि चुनाव के दिन किसी प्रकार का कोई दिक्कत नही हो सके। नियंत्रण कक्ष में वरीय नोडल पदाधिकारी, नोडल पदाधिकारी, पर्यवेक्षकीये पदाधिकारी एव कर्मियों की प्रतिनियुक्त की गई है। नियंत्रण कक्ष 16 अप्रैल के 10 बजे सुबह से 20 अप्रैल को कार्य समाप्ति तक कार्यरत रहेगा। ज़िला निर्वाचन पदाधिकारी सह ज़िला पदाधिकारी गया डॉ० त्यागराजन एसएम ने बताया कि प्रथम फेज 19 अप्रैल को गया संसदीय क्षेत्र एव औरंगाबाद संसदीय क्षेत्र अंतर्गत गया ज़िला के 9 विधानसभा में चुनाव होना है। गुरुआ, इमामगंज, टिकारी, शेरघाटी, बाराचट्टी एव बोधगया विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में सुबह 07 बजे से शाम 04 बजे तक मतदान होगा। इसके अलावा गया शहर, बेलागंज एव वजीरगंज विधानसभा क्षेत्र में सुबह 07 बजे से शाम 06 बजे तक मतदान होगा।नियंत्रण कक्ष में प्रतिनियुक्त सभी पदाधिकारियों को कहा कि प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के लिए अलग-अलग पंजी संधारित किया जाना है।
शिकायत निवारण आम जनता, मतदाताओं एवं अन्य माध्यमों द्वारा प्राप्त शिकायत को शिकायत पंजी में दर्ज किया जाना एवं सूचना देने वाले व्यक्तियों का पता एवं मोबाइल नंबर भी अंकित किया जाना है। मतदान कर्मियों से प्राप्त शिकायतों को भी पंजी में दर्ज करना और उसकी आलोक में आवश्यक कार्रवाई किया जाना है। 16 अप्रैल से ही नियंत्रण कक्ष से पोलिंग पार्टी के योगदान की स्थिति, पार्टी का गठन, सामग्री प्राप्त करने की स्थिति एवं प्राप्ति कर लेने की स्थिति, पुलिस पदाधिकारी की योगदान की स्थिति एवं उनके वाहन टैग की स्थिति, पोलिंग पार्टी उनके क्लस्टर सेंटर मतदान केंद्र पर पहुंचने की स्थिति प्राप्त करेंगे एवं इससे संबंधित पंजी में दर्ज करते हुए सभी संबंधित पदाधिकारी को सूचना उपलब्ध कराएंगे। 19 अप्रैल को शाम 5:00 बजे से सभी मतदान दलों के मतदान केंद्र पर उपस्थित रहने एवं ईवीएम मशीन एवं मॉक पोल के संबंध में सूचना भी संकलित करेंगे। 19 अप्रैल को सुबह 7:00 से सभी मतदान केंद्रों पर मतदान प्रारंभ होने की सूचना का संकलन भी करना होगा। ईवीएम मशीन के अकार्यरत एवं खराब होने पर इसको बदलने हेतु सेक्टर एव जोनल दंडाधिकारी इत्यादि को सूचना हर हाल में उपलब्ध कराना होगा जिला पदाधिकारी ने बताया कि सभी नौ विधानसभा के लिए 3-3 हंटिंग लाइन की व्यवस्था की गई है।
72