गोपालगंज के सिधवलिया थाना क्षेत्र के बुचिया गांव स्थित खेत में एक शख्स का शव पुलिस ने बरामद किया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज मामले की जांच में जुट गई है। व्यक्ति की गर्दन रेतकर और दो उंगली काटकर हत्या की गई है।
मृतक की पहचान सिधवलिया थाना क्षेत्र के बुचिया गांव निवासी स्व बृजकिशोर पांडेय के 32 वर्षीय बेटा राकेश पांडेय के रूप में की गई। बताया जाता है कि राकेश कुमार जम्मू में धागा फैक्ट्री में अपने जीजा और छोटे भाई के साथ काम करता था। होली में छुट्टी लेकर अपने घर आया था। 12 अप्रैल को वापस जम्मू जाने के लिए टिकट थी। इसी बीच बुधवार की रात खाना खाकर वह अपने घर के बरामदे में सो गया। गुरुवार की सुबह उसका शव घर से 50 मीटर की दूरी पर खेत में खून से लथपथ अवस्था में पड़ा हुआ मिला।
बदमाशों ने युवक के गर्दन को रेता था और हाथ की दो उंगली काट दी थी। जीजा ने बताया कि कल ही हम लोग जम्मू जाने वाले थे और आज उसका शव मिला है। हम लोग को सूचना मिली थी इसके बाद यहां पहुंचे है। उसकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी। गले में सोने की चेन थी और उंगली में सोने का अंगूठी थी जो दोनों गायब है। हालांकि मौके पर उसका मोबाइल पड़ा हुआ पाया गया, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है।
फिलहाल शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज मामले की जांच में जुट गई। थानाध्यक्ष हरेराम कुमार ने बताया की शव बरामद हुआ है। गर्दन रेता गया है। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। पूरे मामले की जांच की जा रही गई। जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा की आखिर हत्या का कारण क्या है।
97