आईआईएम बोधगया के छठे दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे भारत के उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़

Live News 24x7
3 Min Read
 गया।आईआईएम बोधगया में एमबीए 08 बैच के दीक्षांत समारोह का हो रहा भव्य आयोजन जिसके विशिष्ट अतिथि भारत के उपराष्ट्रपति  जगदीप धनखड़ रहेंगे।  उपराष्ट्रपति के साथ डॉ. सुदेश धनखड़, बिहार राज्यपाल  राजेंद्र आर्लेकर एवं आईआईएम बोधगया के चेयरपर्सन श्री उदय कोटक भी दीक्षांत समारोह में उपस्थित रह कर उसे शोभायमान करेंगे। कार्यक्रम 7 अप्रैल की दोपहर उपराष्ट्रपति एवं डॉ. सुदेश धनखड़ द्वारा आईआईएम बोधगया में पौधरोपण के साथ शुरू होगा, तत्पश्चात  उपस्थित सभी द्वारा राष्ट्रगान गाये जाने के बाद  उदय कोटक दीक्षांत समारोह को जीवंत करेंगे। दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती वंदना पश्चात  उपराष्ट्रपति के स्वागत में भाषण के बाद आईआईएम बोधगया निदेशक डॉ. विनीता एस सहाय संस्थान की वार्षिक रिपोर्ट पर प्रकाश डालेंगी। निदेशक  के निर्देशन में शपथ ग्रहण के बाद एमबीए 08 बैच के उत्कृष्ट विद्यार्थियों को  उपराष्ट्रपति द्वारा मेडल्स एवं डिग्री प्रदान की जाएगी।266 छात्रों के अब तक के सबसे बड़े बैच, एमबीए 08 के प्लेसमेंट के लिए, संस्थान ने विभिन्न क्षेत्रों और उद्योगों में फैली 120 प्रतिष्ठित कंपनियों की रिकॉर्ड-तोड़ भागीदारी देखी गई है। चुनौतीपूर्ण बाजार के बावजूद, बैच के लिए औसत पैकेज 14 एलपीए रहा। वहीं यह उल्लेखनीय है कि, शीर्ष 25, 50 और 75 प्रतिशत के लिए औसत डोमेस्टिक पैकेज क्रमशः 18.2, 16.6 और 15.2 एलपीए रहे हैं। बीएफएसआई, एफएमसीजी, आईटीईएस, इकॉमर्स, एजुकेशन, मैन्युफैक्चरिंग एंड लोजिस्टिक्स जैसे विभिन्न क्षेत्रों से इस बार अलुडेकोर, भारती एयरटेल सर्विसेज, बेनक्यू इंडिया, कॉफी डे बेवरेजेज, डीपी जैन, डीएस ग्रुप, ईजमायट्रिप, जीएमआर ग्रुप, इंडस टावर्स लिमिटेड, आईएफबी इंडस्ट्रीज लिमिटेड, जियो-बीपी, कंसाई नेरोलैक पेंट्स लिमिटेड, रीको इंडस्ट्रीज लिमिटेड, रॉयल एनफील्ड, शतकीगढ़ टेक्सटाइल एंड इंडस्ट्रीज लिमिटेड, एसएलएमजी बेवरेजेज प्राइवेट लिमिटेड, ट्राइडेंट ग्रुप इंडिया, टाटा पावर, टाटा प्रोजेक्ट्स, अल्ट्राटेक सीमेंट, एक्सेंचर, एक्यूइटी लैब्स, ब्रैन एंटरप्राइजेज, कॉग्निजेंट, क्लिक2क्लाउड इंक., बैंस होल्डिंग्स, एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक, एक्सिस बैंक, बीएनवाई मेलॉन, कंप्यूटर एज मैनेजमेंट सर्विसेज लिमिटेड, फाइनेंशियल बेंचमार्क इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, जीआईसी हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड, एचडीएफसी बैंक, एचएसबीसी, आईसीआईसीआई बैंक जैसी प्रतिष्ठित कंपनियां शामिल रही है।
छात्रों को सम्मानित  करने के बाद  राज्यपाल द्वारा भाषण के बाद  उपराष्ट्रपति उपस्थित सभी को सम्बोधित करेंगे। पुनः राष्ट्रगान पश्चात भारत के उपराष्ट्रपति के संस्थान से प्रस्थान के बाद भी कार्यक्रम जीवंत रहेगा एवं एमबीए 08 के सभी मेधावी छात्रों को संस्थान द्वारा डिग्री प्रदान करते हुए सम्मानित किया जायेगा।
60
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *