गया में चोरी के आरोप में एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। मरने से पहले उसके सिर के बाद मुंडवाए गए। फिर बेरहमी से पिटाई की गई जिससे उसकी जान चली गई। मारपीट का वीडियो भी सामने आया है।
युवक गया शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत इकबाल नगर स्थित कर्बला के पास रहने वाले मोहम्मद खुर्शीद आलम का 30 साल का बेटा मोहम्मद शहजाद है।
युवक मंगलवार से लापता था जिसकी लाश बुधवार को परिजनों को मिली थी। जिसके बाद मृतक के परिजनों ने चांकद थाने की पुलिस को बुधवार की देर रात एक लिखित आवेदन दिया है। पुलिस को आवेदन के साथ-साथ एक वीडियो भी दिया गया है।
वीडियो में शहजाद को कुछ लोग लाठी-डंडे से बेरहमी से पिटाई करते दिख रहे हैं। साथ ही युवक की पिटाई करने वाले लोग आपस में यह भी बातें कर रहे हैं कि इसे मार दो। परिजनों ने आवेदन में कई लोगों को आरोपी बनाया है। जिसमें वीडियो के आधार पर दिख रहे अरमान नामक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
घटना को लेकर कोतवाली थाना के इकबाल नगर कर्बला के पास रहने वाले मोहम्मद खुर्शीद आलम ने बताया उनका बेटा मोहम्मद शहजाद मंगलवार से घर नहीं आया था। उसकी तलाश हम लोग अपने स्तर से हर जगह कर रहे थे, लेकिन उसकी कोई खबर नहीं मिल पा रही थी। बुधवार को बेटे की लाश 10 किलोमीटर दूर चाकंद थाना क्षेत्र अंतर्गत बलना गांव के बधार से चाकंद थाना की पुलिस टीम ने बरामद की थी।
हम लोग समझ नहीं पा रहे थे किसने मारा है। इसी बीच हम लोगों को जानकारी मिली कि शहजाद को गया-पटना मुख्य मार्ग पर स्थित एक कबाड़ी दुकान में चोरी का आरोप लगाकर पीट-पीटकर कर हत्या करने की बात का पता चला। फिर पिटाई का वीडियो भी मिला। जिसके बाद चाकंद पुलिस को जानकारी दी, चाकंद पुलिस ने अरमान नामक एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
पिता ने बताया उनके बेटे की हत्या कर शव को चांकद में फेंका गया है। अब इस मामले में एसएसपी आशीष भारती ने लॉ एंड आर्डर डीएसपी खुर्शीद आलम के नेतृत्व में SIT टीम का गठन बुधवार की शाम को कर दिया था।
33