गया ।गया लोकसभा का एणडीए का बैठक गया विधानसभा के अंतर्गत, बगीचा रिसोर्ट में की गयी है।इस बैठक की अध्यक्षता लोक जन शक्ति पार्टी के जिलाध्यक्ष दिलीप सिंह के द्वारा किया गया है। इस बैठक का संचालन भाजपा जिला अध्यक्ष प्रेम प्रकाश चिंटू के द्वारा किया गया है। इस बैठक को सम्बोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री एंडीए के प्रत्याशी जीतन राम मांझी ने कहा की मुझे गया लोकसभा से देश के ओजस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्रभाई मोदी ने प्रत्याशी बनाया है। आप सबों का एक एक कीमती मत देकर मुझे भारी मतों से विजयी बनाकर, मुझे दिल्ली भेजे। मैं आज विष्णु की नगरी में आप सबों के सामने वचन देता हूँ, की गया लोकसभा विकसित संसदीय क्षेत्र में गिना जाएगा। मगही भाषा में बोलते हुए कहा, की देश ओजस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी ने दिल्ली के एंडीए की बैठक में मुझे प्रधानमंत्री का स्वागत एवं भोजन पर मुझे मोदी के साथ एक टेबल पर भोजन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। गया लोकसभा जीत कर 400+ का जो लक्ष्य रखा गया है वो लक्ष्य लोकसभा के साथ पूरा होगा। संसद के पहले सत्र में मोदी जी से मिलकर विष्णु कॉरिडोर एवं भगवान बुद्ध कॉरिडोर सहित गया अंतराष्ट्रीय हवाई अड्डा पर मालवाहक जहाज सहित विकसित भारत में गया लोकसभा भी कड़ी रहेगा। मैं आजतक आठ चुनाव जीता हूँ, नौवीं चुनाव जनता के स्नेह से जीतूंगा। सभी एंडीए घटक दलों के प्रति आभार प्रकट किया है। आज के बैठक में बिहार सरकार के मंत्री डॉ प्रेम कुमार, संतोष सुमन, पूर्व सांसद हरी मांझी, पूर्व विधायक श्याम देव पासवान, कृष्ण नंदन यादव, पूर्व एमएलसी संजीव श्याम सिंह, भाजपा के प्रदेश मंत्री रत्नेश कुशवाहा, अमित कुमार दांगी, जिला प्रभारी सीडी शर्मा, धनराज शर्मा, अनिल स्वामी,राजू वर्णवाल सहित एन डी ए के कई नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित हुए हैं।
