कैमूर जिले के अधौरा पहाड़ी इलाके पर अमहरा गांव में वन विभाग की जमीन पर अतिक्रमण हटाने गई वन विभाग की टीम पर अतिक्रमणकारियों ने हमला बोल दिया। इसके साथ ही वन विभाग के चौधरना बीट ऑफिस पर 100 की संख्या में ग्रामीणों ने हमला बोल दिया। जहां वन विभाग की टीम ने जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस विभाग और ग्रामीणों के साथ मिलकर कुल 17 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। सभी की मेडिकल जांच कराते हुए न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
गिरफ्तार आरोपियों में एक उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले का रहने वाला है और बाकी 16 लोग अमहरा गांव के रहने वाले हैं। वन विभाग के चौधरना बीट ऑफिस का ताला तोड़ते वीडियो भी सामने आया है। साथ ही वन विभाग की टीम ने कहा किसी भी जंगल की जमीन का अतिक्रमण नहीं करे। फॉरेस्ट एक्ट के तहत कानूनी कार्रवाई होगी।
कैमूर डीएफओ चंचल प्रशासम ने बताया अधौरा थाना क्षेत्र के अमहरा गांव में अतिक्रमण की सूचना प्राप्त हुई थी। जहां वनकर्मी गए हुए थे। वहां अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जा रही थी। तभी गांव वाले उग्र हो गए और चौधरना में जो हमारा बीट ऑफिस है वहां पर 100 की संख्या में आकर हमला कर दिया। उसके बाद पुलिस बल और ग्रामीणों के सहयोग से 17 लोगों की गिरफ्तारी हुई है। फॉरेस्ट एक्ट तोड़ने की जुर्म में सभी को जेल भेजा जा रहा है।
