अशोक वर्मा
मोतिहारी : नगर के मठिया निवासी भाजपा नेता लाल बाबू सिंह के सेवा कार्यों को देखते हुए राष्ट्र सेवा मिशन द्वारा दिल्ली में आयोजित नई कार्यकारिणी गठन बैठक में श्री सिंह को सर्व सम्मति से वरीय राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया ।गया ।
गौरतलब है कि राष्ट्र सेवा मिशन देश भर में उतकृष्ट सेवा के लिए जाना जाता है। संस्था का मूल उद्देश्य आम लोगों के अंदर राष्ट्रीयता की भावना पैदा करना साथ -साथ गुणवत्ता पूर्ण विकास कार्यो को करना और कराना है ।संस्था उपेक्षित एवं वंचित वर्ग की सेवा के लिए संकल्पित है।
लाल बाबू सिंह को बरीय उपाध्यक्ष बनाए जाने पर मोतिहारी के समाज सेवियों ने काफी प्रसन्नता व्यक्त की है। बृज किशोर प्रसाद ने कहा कि मोतिहारी के लाल बाबू सिंह को संस्था द्वारा वरीय राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाये जाने से न सिर्फ चंपारण मे सेवा विस्तार होगा बल्कि पूरे देश में समाज सेवा का एक मिसाल कायम होगा ।बधाई देने वालों में नागेंद्र प्रसाद जायसवाल, राम नंदन ,कवि एवं शिक्षक जगदीश विद्रोही, विजय उपाध्याय ,समाजसेवी विनोद कुमार,समाज सेवी एवं रंगकर्मी मंजर खां, दलित साहित्य अकादमी के प्रदेश अध्यक्ष जागाराम शास्त्री,भाजपा नेता गणेश आदि है।
