गोपालगंज के कुचायकोट थाना क्षेत्र के बल्थरी चेकपोस्ट पर कुचायकोट थाना की पुलिस ने वाहन जांच के दौरान एक ट्रक को रोककर तलाशी ली। करीब 50 ड्रम स्प्रिट बरामद किया गया। मामले में दो व्यक्तियों की गिरफ्तारी हुई है। गिरफ्तार अभियुक्तों में यूपी के हाथरस निवासी विपिन कुमार और फरुखाबाद निवासी नईम शामिल हैं।
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस ने विभिन्न जगह वाहन जांच का दायरा बढ़ा दिया है। यूपी से आने वाली गाड़ियों की जांच-पड़ताल की जा रही है। इसी बीच रविवार की रात कुचायकोट थाना की पुलिस बलथरी चेकपोस्ट पर वाहन जांच कर रही थी।
तभी यूपी से बिहार में एक ट्रक प्रवेश करने की कोशिश कर रहा था। कुचायकोट थाना पुलिस ने तलाशी ली तो उसमें दस हजार लीटर स्प्रिट बरामद किया गया।
एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि लोकसभा चुनाव को लेकर यूपी से आने वाली सभी गाड़ियों की जांच की जा रही थी। इसी दौरान कुचायकोट के बलथरी चेकपोस्ट पर एक ट्रक से 50 ड्रम स्प्रिट के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। दोनों तस्कर यूपी के रहने वाले हैं। बरामद स्प्रिट की कीमत करीब करोड़ों रुपए आंकी गई है।
51