मुजफ्फरपुर : सकरा थाना के पहाड़पुर गांव से बांग्लादेश के युवक ने नाबालिक युवती लेकर हुआ फरार परिजन ने थाने की शिकयात

2 Min Read

सकरा थाना क्षेत्र के दिल्ली इसहाक पंचायत के पहाड़पुर गांव  स्थित हनुमान मंदिर के चौक के समीप  बांग्लादेश का रहने वाला  डॉ अनूप विश्वास दस वर्षो से बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के सकरा थाना क्षेत्र के डिहुली इशहाक पंचायत के पहाड़पुर गावं स्थित हनुमान मंदिर के समीप फर्जी क्लिनिक संचालित कर रहे थे ! इसी बीच बांग्लादेश से डॉक्टर अनूप विश्वास के भाई राजू विश्वास को कंपाउंडर के पद पर कार्यरत थे ! इसी बिच कंपाउंडर को  इलाज के दौरान गांव की ही इंटर की छात्रा से प्रेम हो गया ! जिसके बाद परिजन द्वारा बताया गया कि बीते 4-3-2023 को स्कूल जाने के लिए घर से निकली  लेकिन शाम 5:30 बजे तक  नाबालिक लड़की घर वापस नहीं आई ! जिसके बाद लड़की के माता-पिता चारों तरफ  ढूंढने लगा! जिसके बाद लड़की की माँ के मोबाइल पे एक नम्बर से फोन आया था जिसका ट्रूकॉलर पर  स्टाइलिश सरकार राजू नाम आया था जिससे प्रतीत होता है की डॉ अनूप विश्वास के भाई राजू विश्वास ने एक गावं के  नाबालिक की बत्ती से प्रेम के जाल में फंसा कर बांग्लादेश लेकर फरार हो गए हैं जिसके बाद परिजन   में सकरा थाना में प्रथमिकी दर्ज के लिए लिखितआवेदन दिया गया ! आरोपित डॉ अनूप विश्वास एवं राजू विश्वास के नामजद किया जिसके बाद सकरा थाना अध्यक्ष राजू कुमार पाल ने त्वरित कार्रवाई करते हुए डॉ अनूप विश्वास को हिरासत में लेकर पूछताछ के बाद  बंगाल के दमदम स्टेशन पर प्रशासन द्वारा नाबालिक  युवती को  सकरा थाना लाया गया! जिसके बाद  युवती के परिजन द्वारा दबाव डालने के बाद डॉ अनूप विश्वास को कार्रवाई करते हुए जेल भेजा गया

56
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *