बलिया आज दिनांक 02/03 /2024 को गुलाब देवी महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय ,बलिया में राष्ट्रीय सेवा योजना के द्वितीय “एक दिवसीय शिविर “के अंतर्गत मच्छर जनित रोगों की जानकारी एवं बचाव संबंधित कार्यक्रम के तहत”एक संगोष्ठी” का आयोजन किया गया ,जिसमें मुख्य अतिथि सुनील कुमार यादव जिला मलेरिया अधिकारी कार्यालय, बलिया, एवं सुशील कुमार यादव मलेरिया निरिक्षक अधिकारी ,उपस्थित रहे| सुनील कुमार जी ने स्वयं सेविकाओं को मच्छर जनित बिमारियों एवं बचाव के बारे में बताया व स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया ,इसी के साथ महाविद्यालय की प्रचार्या प्रो• निवेदिता श्रीवास्तव जी ने स्वयं सेविकाओं को स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने के साथ-साथ अनुशासन को भी अपने जीवन में उतारने की सलाह दी।तथा कार्यक्रम में उपस्थित अतिथिगण का धन्यवाद ज्ञापन किया ,इसके पाश्चात्य राष्ट्रीय सेवा योजना की स्वयं सेविकाओं एवं उत्तर प्रदेश स्वास्थ्य एवं कल्याण विभाग से जिला मलेरिया अधिकारी व उनकी टीम द्वारा महाविद्यालय परिसर में मच्छर मारने की दवाओं का छिड़काव करने के बाद ,ग्राम जमुआ में सर्वेक्षण कार्य करके जगह-जगह पर मच्छर मारने की दवाओँ का छिड़काव किया गया, एवं स्वयं सेविकाओं द्वारा मच्छर जनित रोगों के उपचार व रोकथाम सम्बन्धी पैम्लेट बांटे गए एवं मच्छर जनित रोगों के प्रति ग्राम वासियों को जागरूक किया, इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के सभी शिक्षक/ शिक्षिकाएं एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे, सम्पूर्ण कार्यक्रम- कार्यक्रम अधिकारी डॉ• मनीषा मिश्रा के निर्देशन में किया गया ,तथा कार्यक्रम का संचालन सह- कार्यक्रम अधिकारी रूबी चौधरी, डॉ• दिनेश कुमार {शिक्षा शास्त्र विभाग} द्वारा किया गया |
46