भाजपा गया जिला द्वारा कर्पुरी ठाकुर के पथ चिन्ह पर नही
गया। भारतरत्न से सम्मानित पूर्व मुख्यमंत्री श्रद्धेय कर्पूरी ठाकुर की 36 वा पुण्यतिथि पर भारतीय जनता पार्टी के नेता डॉक्टर मनीष पंकज मिश्रा के द्वारा जननायक को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि दो बार मुख्यमंत्री 1952से लगातार मरणोपरांत तक विधायक रहे कभी इतना लंबा राजनीतिक सफर में कभी भी भ्रष्टाचार का कोई आरोप नही लगा है ।आज वैसे महान पुरुष को देश के ओजस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी के द्वारा उनके जन्मशताब्दी समारोह पर देश का सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार भारतरत्न से सम्मानित कर जननायक को सच्ची श्रद्धांजलि दी आज के श्रद्धांजलि देने वाले में पूर्व विधान पार्षद कृष्ण कुमार सिंह योगेश कुमार , अनिल स्वामी अनंत धीश अमन सुनील बंबइया,राणा रंजीत सिंह,महेश यादव,ललन कुमार,बबलू गुप्ता।
31