अशोक वर्मा
मोतिहारी: विश्व हिन्दू परिषद बजरंगदल ने आज वेलेंटाइन डे का विरोध कर वेलेंटाइन डे का ग्रीटिंग कार्ड जलाया तथा अपसंस्कृति के खिलाफ जमकर नारे बाजी किया। वेलेंटाइन डे के विरोध मे बजरंगदल के जिला संयोजक हेमंत कुमार सह संयोजक उद्धेश्य गुप्ता प्रचार प्रसार प्रमुख आनन्द प्रकाश और नगर संयोजक राहूल सिंह के नेतृत्व मे एक जूलूस निकाला गया जो शहर के विभिन्न पार्को होटलो मे घुम घुम कर वेलेंटाइन डे को अपसंस्कृति बताते हुए इस डे का बायकौट करने का निवेदन किया। पार्को मे कई प्रेमी प्रेमिका को आपत्तिजनक स्थिति मे देखकर समझा बुझाकर उसको घर भेजा गया।
कार्यकर्ता नारा लगा रहे थे कि राम -सिया के देश मे अपसंस्कृति नही चलेगी।
मौके पर विहिप के बिहार झारखंड के विधि प्रकोष्ठ प्रमुख अशोक श्रीवास्तव अधिवक्ता ने लोगो को बताया कि हम प्रेम के विरोधी नही बल्की प्रेम की आड मे अप संस्कृति के विरोधी है इस दिन नव जवान यदि मातृ पितृ दिवस मनाते तो भारतीय संस्कृति का अच्छा मैसेज देश दुनिया मे फैलता। इन्होने इस दिन को फूलबामा मे शहीद भारतीय जवानो की याद मे शहीद दिवस मनाने और मातृ पितृ दिवस मनाने का आह्वान किया और कहा वेलेंटाइन डे की आड मे अश्लीलता बजरंगदल किसी भी किमत पर वर्दाशत नही करेगा। मौके पर जिला विधिज्ञ संघ के अध्यक्ष कामाख्या नारायण सिंह भी पहुचकर वेलेंटाइन डे का ग्रीटिंग जलाया तथा संस्कृति की रक्षा करने हेतु बजरंगदल को धन्यवाद दिया।
कार्यक्रम मे विहिप जिलाउपाधयक्ष देवेन्द्र कुमार सिंह शेखर पाणडेय रतनेश सिंह सचिन कुमार
अंकित कुमार धर्मेन्द्र कुमार बजरंगदल के जितेन्द्र कुशवाहा सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।
34