अशोक वर्मा
मोतिहारी : सरस्वती पूजा के अवसर पर हिंदू नवजागरण मंच के छोटा बरियारपुर शिव मंदिर मंगल मिलन केंद्र पर मां शारदे पुजा समिति द्वारा मां सरस्वती के पुजन के साथ शास्त्र पुजन का कार्यक्रम किया गया। सभी श्रद्धालु गण सरस्वती जी कि प्रतिमा के साथ शास्त्र का भी पुजन अर्चना किया। इस अवसर पर मंच के जिला मुख्य कार्यकारी दिनेश कुमार ने कहा कि सनातन धर्म में दुर्गा को शक्ति एवं सरस्वती को विद्या की देवी माना गया है। दुर्गा पूजा के अवसर पर शस्त्र एवं सरस्वती पूजा के अवसर पर शास्त्र के पुजन एवं खरीदने की परंपरा है उसी परंपरा को हिंदू नवजागरण मंच आगे बढ़ा रहा है। उन्होंने पुजा समिति के सदस्यों से आग्रह किया कि मां सरस्वती कि पुजा एवं विसर्जन श्रद्धा एवं शालीनता पुर्वक करना चाहिए फुहड़ एवं अश्लील गीतों का प्रयोग नहीं करना चाहिए। इस अवसर पर नगर मुख्य कार्यकारी राममनोहर, चंद्रिका सिंह, अमित कुमार,दीपक कुमार कश्यप, अभिजीत कुमार, कुणाल कुमार, आदित्य कुमार, रमेश कुमार,मेघनाथ कुमार,दीपु कुमार,सुरज कुमार,अमन कुमार, अरविंद दुबे आदि लोग उपस्थित थे।
