बोकारो एसपी के निर्देश पर बेरमो एसडीपीओ ने छापामारी कर  जप्त किया भारी मात्रा में अवैध कोयला

4 Min Read
  • बोकारो के जरीडीह थाना क्षेत्र में  जारी है काला हीरा की तस्करी का खेल
  • बार-बार होती है छापेमारी जप्त किया जाता है अवैध कोयला कुछ दिन रहता है असर फिर शुरू हो जाता है कोयले का काला धंधा
रांची: बोकारो जिला के जरीडीह थाना क्षेत्र से लगातार मिल रही कोयला तस्करी की सूचना पर एसपी प्रियदर्शी आलोक के निर्देश पर बेरमो अनुमंडल के एसडीपीओ ने   बुधवार की देर रात जरीडीह थाना क्षेत्र के   ग्राम बालूवाडीह में छापेमारी कर भारी मात्रा में अवैध कोयला को जप्त किया है और जरीडीह थाना प्रभारी को कोयला तस्करों को चिन्हित  कर प्राथमिक दर्ज करने का निर्देश भी जारी किया है।
बोकारो  जिला के जरीडीह थाना क्षेत्र  कोयला तस्करों के लिए  सेफ जॉन बना हुआ है यहां पर कोयला तस्करों का हौसला बुलंद है और लगातार  कोयला तस्करी का खेल कर रहे हैं ।
जरीडीह थाना क्षेत्र में वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर बार-बार छापेमारी होती  रहती है लेकिन कोयले का काला कारोबार रुकता नहीं है। छापामारी का असर कुछ दिन रहता है उसके बाद  कोयले का काला धंधा फिर से शुरू हो जाता है।
एसडीपीओ और एसडीओ ने बालुवाडीह  के अवैध कोयला डीपू  में  छापेमारी कर किया था अवैध कोयला तस्करी का भंडाफोड़
बोकारो के जरीडीह थाना क्षेत्र में संरक्षित तरीके से चल रहे  कोयले की तस्करी का पिछले वर्ष 25 दिसंबर को भंडाफोड़  करते हुए बेरमो एसडीपीओ और एसडीओ ने 250 टन अवैध कोयला जब्त किया था  और कोयला वजन करने की मशीनें भी जब्त की गई थी।
 बोकारो जिला के बेरमो में संरक्षित तरीके से कोयला तस्करी की जा रही थी. बेरमो एसडीएम शैलेश कुमार सिन्हा और एसडीपीओ वशिष्ठ नारायण सिंह ने इसका भंडाफोड़ किया था बेरमो एसडीएम और एसडीपीओ ने जरीडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत बहादुर के बालुवाडीह स्थित अवैध कोयला के डीपू पर 25 दिसंबर 2023 की रात छापेमारी की थी और अवैध कोयला तस्करी का भंडाफोड़ किया था।
बेरमो के एसडीपीओ बी एन सिंह को गुप्त सूचना मिली थी कि  बालुडीह से व्यापक पैमाने पर अवैध कोयला का कारोबार संरक्षित तरीके से किया जा रहा है. इतना ही नहीं कोयला तस्करों को कुछ अधिकारियों का संरक्षण भी प्राप्त है.
इसी सूचना के आधार पर बोकारो के बेरमो अनुमंडल के दोनों पदाधिकारियों ने  बालुडीह में छापेमारी कर कोयले के अवैध डीपू से लगभग ढाई सौ टन अवैध कोयला जब्त किया था। साथ ही कोयले के वजन लिए रखी मशीनें भी जब्त की गई थी।
सूत्रों के मुताबिक  बालुडीह के उक्त डीपू में जमा किया गया अवैध कोयला पेटरवार थाना के अंगवाली, खेतको और बोकारो थर्मल थाना के जारंगडीह रेलवे साइडिंग व कोलियरी से बाइक और छोटे वाहनों के द्वारा लाया जाता था. ट्रकों द्वारा डीपू से कोयला बंगाल के पुरुलिया और धनबाद आदि जगहों पर भी भेजा जा रहा था.
कुछ दिनों बाद फिर शुरू हो गया अवैध कोयला का खेल
बताया जाता है कि छापेमारी के बाद कुछ दिनों तक कोयला तस्कर भूमिगत हो गए सेटिंग गेटिंग में लग गए और उसके बाद फिर से मैदान में उतरकर कोयला तस्करी का खेल शुरू कर दिया। जिस तरह से  जरीडीह थाना क्षेत्र में कोयला का काला खेल बेधड़क चलते रहता है उससे यह कहना गलत नहीं होगा कि इसमें कहीं ना कहीं किसी न किसी रूप में  जरीडीह  थाना पुलिस का भी संरक्षण कोयला तस्करों को मिल रहा है।
27
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *