मोतिहारी : मुंबई स्थित सोनकर समाज द्वारा संत तुकाराम लाल मैदान, कोपरी ठाणे मुंबई में गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम व सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सोनकर समाज के अध्यक्ष ओंकार फूलचंद सोनकर ने किया। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में मोतिहारी के फिल्मकार व अभिनेता- निर्देशक डा.राजेश अस्थाना, अभिनेता- निर्देशक अमित सर्राफ के अलावा भोजपुरी फिल्मों की मशहूर अभिनेत्री नितिका जायसवाल, प्रियांशु सिंह, बॉलीवुड अभिनेता अनीश राव उपस्थित थे।
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन के पश्चात कुमकुम मिलन कार्यक्रम से हुआ। तत्पश्चात गायिका उर्मिला सोनकर ने सरस्वती वंदना का गायन किया। फिर फिल्मों के मशहूर गायक अंकिता दूबे और प्रभात सोनकर एवं उर्मिला सोनकर ने क्रमशः राम भजन और गणेश वंदना से शमा बांधा। उसके बाद बॉलीवुड के गीत संगीत के बीच फिल्मों में अतुलनीय योगदान के लिए फिल्मकार व अभिनेता- निर्देशक डा.राजेश अस्थाना, अभिनेता- निर्देशक अमित सर्राफ के अलावा मशहूर अभिनेत्री नितिका जायसवाल, प्रियांशु सिंह, बॉलीवुड अभिनेता अनीश राव, अभिनेता भोला के साथ साथ दर्जनों हिंदी, भोजपुरी एवं मराठी फिल्मों के अभिनेता – अभिनेत्रियों को अंग वस्त्रम एवं ट्रॉफी से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन मशहूर उद्घोषक सह पीआरओ धरम दुबे एवं भोजपुरी अभिनेत्री प्रियांशु सिंह ने किया। इस अवसर पर डा.राजेश अस्थाना ने अपनी बहुचर्चित फ़िल्म चम्पारण सत्याग्रह का एवं अमित सर्राफ ने अपनी सबसे प्यारी फ़िल्म पिता का प्रमोशन करते हुए उपरोक्त दोनों फिल्मों को देखने की अपील भी की। इस दौरान सोनकर समाज के गरीब बच्चियों की शादी समाज के खर्चे पर कराने की घोषणा करते हुए समाज के लिए उत्कृष्ट कार्य करने हेतु दर्जनों लोगों को सम्मानित किया गया।
29