अशोक वर्मा
मीरगंज, गोपालगंज : प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय सेवा केंद्र पर सोमवार को अयोध्या में चल रहे हैं प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर 251 दीपोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया । सेवा केंद्र इंचार्ज राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी सुनीता बहन,अनंता बहन, इंदु बहन, बेबी बहन, विनोद भाई, ब्रह्मदेव चौधरी आदि ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किए। वही सेवा केंद्र प्रभारी राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी सुनीता बहन ने कहा कि आज बहुत ही खुशी का दिन है जो 500 वर्षो के बाद आज सपना साकार हुआ है। उन्होंने कहा कि हजारों संत आज के दिन अयोध्या श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल हुए हैं। उक्त कार्यक्रम में ब्रह्माकुमारी के अंतरराष्ट्रीय मुख्यालय से राजयोगिनी बीके उषा दीदी, बीके मृत्युंजय भाई को मुख्य रूप से बुलाया गया था और वे लोग वहां अपनी भागीदारी दिए । कार्यक्रम में मुख्य रूप से अनन्ता बहन,रिंकी बहन,इन्दू बहन, विनोद भाई,बूचन माता, कौशल्या माता, शामपति माता, बेबी बहन, मालती माता, झूना माता, कौशल्या माता माता,भगवती माता, कुमकुम माता, माता,ब्रह्मदेव चौधरी,देवेन्द्र भाई,केदार आदि थे
35