किशाोरियों और महिलाओं को आइडीए अभियान पर मिली जानकारी

2 Min Read
  • रैली में फाइलेरिया उन्मूलन के लगे नारे 
  • वार्ड 31 की पार्षद माला देवी ने जागरुकता फैलाने का किया वायदा
वैशाली। शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मीनापुर अंतर्गत मलिन बस्ती युसुफपुर में स्वास्थ्य विभाग और सीएफएआर सहयोगी संस्था द्वारा फाइलेरिया उन्मूलन हेतु वार्ड नंबर 31 में स्थित आगनवाड़ी केंद्र पर एक बैठक का आयोजन किया गया। इसमें जिसमे स्थानीय महिला समिति के महिलाओं सहित वार्ड सदस्या माला देवी और आईसीडीएस की महिला पर्यावेक्षिका प्रतिमा कुमारी भी उपस्थित थी। बैठक में फाइलेरिया उन्मूलन अभियान के लिए चलाए जाने वाले सर्वजन दवा सेवन अभियान को सामुदायिक स्तर पर सफल बनाने पर चर्चा हुई। इस बैठक में किशोरियों और टीकाकरण के लिए आयी महिलाओं के बीच भी 10 फरवरी से होने वाले सर्वजन दवा अभियान के बारे में जागरुक किया गया। बैठक के बाद उपस्थित सभी लोग के साथ जागरूकता रैली निकाली गई जो वार्ड नंबर 31 के  मुख्य मार्गो से होते हुए आगनवाड़ी केंद्र संख्या 55 पर समाप्त हुआ। इस रैली में सीएफएआर की ओर से सुमन कुमारी, पिरामल फाउंडेशन की गांधी फेलो कोमल कुमारी एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से एएनएम रूपा कुमारी एवं आशा कार्यकर्ता फूल कुमारी एवं महिला आरोग्य समिति की सदस्य शामिल थी। रैली में जागरूकता संबंधी नारा लिखा हुआ पोस्टर  लेकर  साथ में चल रहे थे।। जन-जन की एक ही आस…हाथी पांव से बचे समाज जैसे नारे राहगीरों के लिए चर्चा का विषय रहा।
इस अवसर पर वार्ड सदस्या माला देवी ने बताया कि आगामी दस फरवरी से फाइलेरिया उन्मूलन हेतु विशेष अभियान चलाकर दो वर्ष के ऊपर के सभी लोगों को फाइलेरिया रोग से बचाव हेतु घर घर जाकर दवा खिलाया जायेगा।उन्होंने लोगों से अपील की है की सभी लोग अनिवार्य रूप से दवा खाएं ताकि इस रोग की रोक थाम किया जा सके एवं इसका उन्मूलन हो सके।
53
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *