अखिल भारतीय रौनियार वैश्य महा सभा पूर्वी चंपारण के जिलाध्यक्ष देवनारायण गुप्ता ने दिया इस्तीफा,  कैलाश गुप्ता बने नये जिलाध्यक्ष

2 Min Read
दिनांक 16/01/24 दिन मंगलवार को मकर संक्रांति के सुअवसर पर जिला रौनियार वैश्य महासभा के तत्वावधान में एक आवश्यक बैठक कैलाश गुप्ता के आवास श्रीगोशाला रोड ठाकुरवाड़ी मोतिहारी में सम्पन्न हुई। उक्त अध्यक्षता अखिल भारतीय रौनियार वैश्य महासभा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य लालबाबू प्रसाद के द्वारा किया गया।
उक्त बैठक में जिला अध्यक्ष देवनारायण गुप्ता के द्वारा अपनी अस्वस्थता बताते हुए जिलाध्यक्ष के पद से इस्तीफा देकर कैलाश गुप्ता का नाम जिलाध्यक्ष के लिए प्रस्तावित किया। उक्त प्रस्ताव का समर्थन बैठक की अध्यक्षता कर रहे लालबाबू प्रसाद ने समर्थन किया और नवचयनित अध्यक्ष कैलाश गुप्ता को पूर्ण सहयोग करने का आस्वासन देते हुए कहा कि शीघ्र ही जिला इकाई की गठन कर समाज और संगठन को मजबूत बनाने का कार्य नवचयनित अध्यक्ष करेंगे इसका मुझे पूर्ण भरोसा है।
 वही बैठक में उपस्थित प्रबुद्ध जनों ने पूर्व अध्यक्ष देवनारायण गुप्ता के प्रस्ताव का समर्थन करते हुए नवचयनित अध्यक्ष को बधाई दिया। मौके पर नवचयनित अध्यक्ष कैलाश गुप्ता ने पूर्व अध्यक्ष सह अभिभावक देवनारायण गुप्ता से अनुरोध किया कि वे संरक्षण के रूप में अपना सहयोग संगठन को देंगे तो मैं जिलाध्यक्ष का पद स्वीकार करूँगा, जिसपर पूर्व अध्यक्ष श्री गुप्ता ने कहा कि मैं जीवन भर संगठन को सहयोग करूँगा।
जिसपर नवचयनित अध्यक्ष  श्री गुप्ता ने अपनी स्वीकृति प्रदान की।
वही उपस्थित प्रबुद्ध जनों में प्रमोद गुप्ता द्वारा कर्पूरी ठाकुर महाविद्यालय के नजदीक रौनियार धर्मशाला के लिए निःशुल्क/ सशुल्क भूमि उपलब्ध कराने का वादा किया। उक्त बैठक में वरीय अधिवक्ता देवचन्द्र प्रसाद, राजन कुमार गुप्ता अधिवक्ता, मनीष कुमार, कुमार तेजस्वी, वेदप्रकाश, प्रमोद गुप्ता, शिवकुमार गुप्ता, मुकेश कुमार, ओमप्रकाश गुप्त, शशि रंजन कुमार, भोला गुप्ता, ई. अरुण कुमार, सतीष कुमार, अशोक प्रसाद सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।
22
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *