बिहार में युवक का प्राईवेट पार्ट कुत्ते ने काटा, 30 से ज्यादा लोगों को काटकर किया जख्मी

2 Min Read

बांका में खुलेआम घूम रहे पागल कुत्ते ने 30 से ज्यादा लोगों को काटकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। एक दुकानदार के गुप्तांग को भी काटकर जख्मी कर दिया। सभी को गंभीर अवस्था में रजौन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भर्ती कराया गया। शाम तक कुत्ते द्वारा हमला करने का दौर जारी था।भागलपुर-हंसडीहा सड़क मार्ग पर पागल कुत्ते को दौड़ता हुआ देखकर लोगों में दहशत फैल गई। अंतिम में लोगों ने मिलकर कुत्ते को पकड़ कर मार डाला।

सोमवार की संध्या रजौन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में घायलों का इलाज डॉक्टर द्वारा किया गया। भागलपुर-हंसडीहा सड़क मार्ग पर पागल कुत्ते को दौड़ता हुआ देखकर लोगों में दहशत फैल गया। पागल कुत्ते द्वारा हमला होता देख लोग अपने-अपने घर के अंदर घुसने लगे। उसे देखकर बाजार वासियों ने मिलकर सोमवार की शाम उसको ढूंढ कर मार दिया। तब जाकर इलाका के लोगों ने राहत की सांस ली।

आशंका जताई गई थी कि कुत्ता पूरी तरह से पागल हो गया था। पागल कुत्ते के कारण इलाके के लोग आतंकित हो गए थे। पागल कुत्ते के काटने की वजह से जख्मी लोगों में बच्चे, युवक, महिला बुजुर्ग शामिल है। इधर, बाजार स्थित एक दुकान में पागल कुत्ते द्वारा गुप्तांग काटकर जख्मी कर दिया है।

पागल कुत्ते के हमले से जख्मी बरौनी गांव निवासी सुशीला देवी, शीतल देवी, मुन्नी देवी, रूप लाल यादव, कारू मिस्त्री, वेणी यादव, रजौन व्यापार मंडल के अध्यक्ष दिलीप पटेल, कठौन निवासी अंकित कुमार,खैरा गांव निवासी अर्जुन दास, मीरा देवी, बनगांव निवासी गुंजा देवी, भुसिया गांव निवासी लरवन राय, उपरामा निवासी विदुर चौधरी सहित दर्जनों लोग कुत्ते के हमले से जख्मी है।

39
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *