मोतिहारी में अपराध की योजना बनाते दो अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जिनके पास से एक कट्टा, तीन कारतूस और एक मैगजीन बरामद हुआ है। एसपी कांतेश मिश्रा को गुप्त सूचना मिली कि रघुनाथपुर ओपी क्षेत्र में कुछ अपराधी जमा हो कर किसी वारदात को अंजाम देने के फिराक में है।
सूचना का सत्यापन करते हुए सदर एएसपी राज के नेतृत्व में टीम बना कर छापेमारी का निर्देश दिया। जिसके बाद एएसपी राज ने रघुनाथपुर ओपी प्रभारी संदीप कुमार के साथ मिलकर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू की। इस दौरान रघुनाथपुर ओपी क्षेत्र में घेराबंदी करते हुए छापेमारी की और दो अपराधियों को हथियार और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार अपराधियों की पहचान रघुनाथपुर ओपी क्षेत्र के छोटू और हरसिद्धि थाना क्षेत्र में पृथ्वी राज उर्फ प्रिंस के रूप में हुई है। छोटू का आपराधिक इतिहास रहा है। वो हत्या और आर्म्स एक्ट में अभियुक्त रहा है। पृथ्वी पर भी हरसिद्धि थाना में आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज है। छापेमारी टीम में सदर एएसपी राज के साथ रघुंथापुर ओपी प्रभारी संदीप कुमार, हरेराम तिवारी, कृष्णा प्रसाद यादव आदि शामिल थे।
39